Post Views 11
September 15, 2020
कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूकता फैलाएंगा छोटा भीम
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने छोटा भीम का मस्केट किया लॉन्च
पूरे देश सहित अजमेर में भी तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के मामले में लोगों को और जागरूक करने के लिए अब छोटा भीम भीड़ भाड़ वाली जगह, गली मोहल्लों सहित सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता फैलाएगा। मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, सहायक जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र वर्मा, पीआरओ भानु प्रताप सहित प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर से छोटा भीम के मस्केट को लॉन्च किया गया। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इस वक्त भी लोग कोरोनावायरस के प्रति सचेत नहीं है लिहाजा यह बीमारी बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए लोगों में इसके प्रति जागरूकता की महती आवश्यकता है। सरकार के द्वारा अनेक माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही इस कार्टून करैक्टर के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाने और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते हुए सावधान रहने की अपील की जाएगी
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved