Post Views 21
September 15, 2020
ग़रीब नवाज की दरगाह हुई कोविटकोड से सुरक्षित
90 दिन तक कोरोना वायरस नही कर सकेगा प्रहार
महान सूफी संत हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह की प्रबन्ध संभालने वाली दरगाह कमेटी, ने दरगाह आने वाले जाायरीन की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए परिसर को कोविटकोट से शिल्ड कवर करवाया है। इस एंटी वायरस नैनो टेक्नोलाॅजी से फायदा यह होगा की अगले 90 दिन के लिए परिसर पूरी तरह से कोरोना वायरस से सुरक्षित रहेगा, यदि इस दौरान परिसर को सैनिटाईज नहीं करवाया जाता है तो भी या फिर कोई कोरोना संक्रमित प्रवेश कर जाता है फिर भी परिसर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
दरगाह कमेटी के कार्यवाहक नाज़िम डॉ आदिल ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड, भारत सरकार एवं यूनाईटेड स्टेट्स की इन्वायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेन्सी द्वारा स्वीकृत अंकरिक्ष इंजिनियरिंग फर्म जयपुर द्वारा दरगाह शरीफ में कोविटकोट करवाया गया है। यह सतह पर सेल्फ डिस्इन्फक्टीव प्रोपर्टी पैदा कर देता है। जिससे वह सतह पूरी तरह से वायरस प्रुफ हो जाती है और यह सतह स्थान को हाॅट स्पाट नही बनने देती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved