Post Views 31
September 14, 2020
कृषि व्याख्याता और स्कूल व्याख्याता के योग्यता धारी अभ्यार्थियों ने आरपीएससी सचिव को सौंपा ज्ञापन
जल्द से जल्द नियुक्ति देने की उठाई मांग
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2018 में स्कूल व्याख्याता और कृषि व्याख्याता पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई थी। जिसमें एम एस सी प्लस B.Ed योग्यता धारियों का चयन किया जाना था। इस बीच लगभग 660 लोगों ने बिना B.Ed के ही फॉर्म भर दिए। ऐसे लोगों की जब आरपीएससी ने काउंसलिंग की तो सिर्फ 81 योग्यताधारी ही सामने आये लेकिन उन्हें भी अभी तक नियुक्ति नहीं दी जा रही है। ऐसे ही कृषि व्याख्याता और स्कूल व्याख्याता पदों के लिए योग्यताधारी अभ्यार्थियों ने आज एक बार फिर आरपीएससी पहुंचकर सचिव को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द काउंसलिंग करा कर उन्हें नियुक्ति देने की मांग की। झालावाड़ से आए देवेंद्र नागर और जयपुर आई भगवती देवी ने बताया कि जब एमएससी प्लस B.Ed योग्यता धारी को ही नियुक्ति देनी थी तो बिना B.Ed वालों ने क्यों फॉर्म भरे और आरपीएससी ने उनकी काउंसलिंग कैसे की। लिहाजा जल्द से जल्द योग्य अभ्यार्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved