Post Views 11
September 14, 2020
आज से भाजपा मंडल द्वारा सेवा सप्ताह का आगाज
सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिवस
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान व भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार भाजपा मंडल पदाधिकारियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक "सेवा सप्ताह" के रूप में मनाया जाएगा इसी क्रम में आज माँ आशापुरा मण्डल व महाराणा प्रताप मण्डल के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक दिग्गी मौहल्ला स्थित मुरारका भवन में मण्डल अध्यक्ष रामवतार लाटा व नरेश मित्तल के सानिध्य में सम्पन्न हुई ।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष लाटा ने बताया कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन मण्डल पदाधिकारियों द्वारा "सेवा सप्ताह" के रूप में मनाया जाएगा इस दौरान मण्डल द्वारा अलग- अलग दिन वृक्षा रोपण, पशुधन को गुड़ व चारा वितरण, निर्धन व असहाय को भोजन वितरण, निर्धन बच्चों को अध्यन सामग्री व चश्मा वितरण , प्लाष्टिक मुक्त भारत अभियान, स्वच्छता अभियान व रक्त दान सहित विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे।
मण्डल महामंत्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को सुनियोजित रूप देने के लिए गौशाला में चारा वितरण व असहाय व जरूरतमंद को भोजन वितरण की जिम्मेदारी मण्डल महामंत्री नवल मुरारका को, वृक्षा रोपण की जिम्मेदारी मण्डल उपाध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा व अधिवक्ता विजय दगदी को, कच्ची बस्तियों में निर्धन बच्चों को सामग्री व चश्मा वितरण की जिम्मेदारी मण्डल महामंत्री मुकेश घावरी को, प्लाष्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम की जिम्मेदारी मण्डल उपाध्यक्ष जितेंद्र कावड़िया व जितेंद्र सोनी को सौपी गई साथ ही "स्वच्छ्ता अभियान व मास्क वितरण" की जिम्मेदारी मण्डल उपाध्यक्ष अधिवक्ता संजय नाहर व दिलीप बाबेल को दी गई तो विभिन्न कार्यक्रमो के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी आई.टी जिला संयोजक दिलीप शर्मा, जीतू जांगिड़ व जितेंद्र ठठेरा को दी गई ।
"सेवा सप्ताह" का कार्यक्रम प्रभारी मण्डल महामंत्री संतोष जाग्रत को बनाया गया ।
मण्डल महामंत्री सत्येंद्र यादव ने बताया कि इस दौरान अजमेर देहात जिला महामंत्री पवन जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, मण्डल महामंत्री सत्येंद्र यादव, इंदु शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश नरुका, हनुमान जांगिड़, रमेश दगदी, मण्डल मंत्री अनिता शर्मा, राजेश्वरी यादव मूल सिंह राजपुरोहित ने भी संबोधित किया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved