Post Views 11
September 14, 2020
पुखराज उर्फ कोलिस की हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्टल मय मैगजीन बरामद
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। पुखराज उर्फ कोलिस की हत्या के सम्बध में दर्ज प्रकरण का अनुसंधान पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस उप अधीक्षक वृत ब्यावर क े सुपरविजन में मन थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा पु.नि. द्वारा किया जाकर मृतक पुखराज उर्फ कोलिस की हत्या के षडयंत्र में शरीक नरेन्द्र सिह उर्फ रावण राज को गिरफ्तार किया। सदर थाना पुलिस ने मृतक पुखराज उर्फ कोलिस की हत्या करने में प्रयुक्त देशी पिस्टल मय मैगजीन अभियुक्त नरेन्द्र सिह उर्फ रावण राज की निशाद ेही से द ेशी पिस्टल मय मैगजीन बरामद की गई है। अभियुक्त नरेन्द्र सिह उर्फ रावण राज पुलिस रिमाण्ड पर है जिससे प्रकरण हाजा में अन्य तथ्यों पर अन ुंसधान जारी है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान पुखराज उर्फ कोलिस की हत्या के षडयंत्र में शरीक होने का मुख्य कारण मृतक पुखराज उर्फ कोलिस द्वारा मारपीट कर मारपीट का विडियों बनाया जाकर व्हाट्स अप ग्रुप पर शेयर किया जाकर बेईज्जती की गई। जिसका बदला लेने के लिए ही जुर्म में शरीक होकर हत्या का षडयंत्र रचा गया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved