Post Views 11
September 13, 2020
आर्य समाज भवन में किया गया हवन यज्ञ का आयोजन
स्वामी अग्निवेश को अजमेर व्यापारिक महासंघ ने दी श्रद्धांजलि
आर्य समाज के संत स्वामी अग्निवेश के कोरोना संक्रमण के दौरान आकस्मिक निधन हो जाने पर मुंदड़ी मोहल्ला स्थित आर्य समाज भवन में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ और अन्य व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों और व्यापारियों द्वारा हवन यज्ञ के माध्यम से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रमेश लालवानी ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारीक महासंघ और अन्य व्यापारीक संगठन मिलकर समय-समय पर व्यापारियों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के साथ ही शहीदों और महापुरुषों की जयंती और पुण्य तिथि के अवसर पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हैं। इसी कड़ी में आर्य समाज के स्वामी अग्निवेश के आकस्मिक निधन के अवसर पर सभी व्यापारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मुँदरी मोहल्ला स्थित आर्य समाज भवन में हवन यज्ञ का आयोजन किया है। हवन यज्ञ के माध्यम से स्वामी अग्निवेश की आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved