Post Views 11
September 13, 2020
20 लाख रु की अवैध शराब ट्रक सहित ज़ब्त
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा पंचायती राज चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर किशन सिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक वृत ब्यावर हीरालाल सैनी के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जा कर अवैध शराब से भरे ट्रक को जप्त किया गया है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की जाकर कार्यवाही शुरू की गई लेकिन पुलिस जाप्ते को देखकर करीब 800 मीटर पूर्व ही ड्राईवर अपने साथियो सहित अपना वाहन छोड़कर सड़क किनारे से खेतों में भाग गए। वाहन की तलाशी ली गई जिसमें बैटरी के कार्टूनों में शराब की 450 पेटी पाई गई जब तू शराब एपिसोड व्हिस्की ब्रांड है। उक्त वाहन एमएच 47 वाई 8597 जो अजमेर की तरफ से ब्यावर की ओर आ रहा था रुकवाकर तलाशी ली गई। पुलिस द्वारा अनुसन्धान ज़ारी रखा गया है। पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक माणकचंद और कांस्टेबल शेर सिंह, मोहित सिंह, देश राम, बलवीर सिंह आदि थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved