Post Views 51
September 13, 2020
24 घण्टो में 76 लोग हुए कोरोना महामारी का शिकार
शहर में भय व्याप्त, शासन प्रशासन का ढीला रवैया
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। शहर सहित ब्यावर उपखंड में कोरोना मरीजो का आंकडा दिन- प्रतिदिन बढता जा रहा है। बीते 24 घण्टो में 35 और दोपहर 12 बजे तक 41 लोगो के कोरोना संक्रमित पाये जाने से मरीजो का आंकडा 76 पर पहुच गया है। हर दिन बढ रहें आंकडो से ब्यावर उपखंड में कोविड संक्रमित मरीजो की संख्या 900 के पास पहुच गई है। शहर सहित बाजार में भी लोग बेपरवाह है। वही पुलिस-प्रशासन के ढीले रवैये से लोग कोरोना गाइड लाइन की पालना नही कर रहे है। वाहनचालक, व्यापारी, ठेला व्यापारी आदि बिना मास्क लगाए कानुन का ठेंगा दिखा रहे है। शनिवार को कोरोना मरीजो को मेडिकल टीम ने घर से उठाकर एंबुलेंस द्वारा कोविड संक्रमित मरीजो को स्थानीय क्वारेंटन सेंटर में पहुचाया। जहा पर कोविड प्रभारी चिकित्सक व मेडिकल स्टॉफ उपचार मे जुटे हुए है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved