Post Views 11
September 12, 2020
कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी के बीच लूट और चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। बीती रात अलवर गेट थाना अंतर्गत राजा साइकिल ओवर ब्रिज के नीचे एग सेंटर की दुकान में अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम देकर लगभग 12 हजार की नकदी सहित ₹20000 के माल पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक कुलदीप ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपनी दुकान मंगल कर के घर गए थे। सुबह फोन पर सूचना मिली कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब आकर देखा तो दुकान में सभी सामान अस्त-व्यस्त मिला। जांच करने पर पाया कि माता के गल्ले से 12000 की नकदी गायब है। जबकि गुटके सहित कोल्ड ड्रिंक और अन्य सामान भी चोरी हुआ है। जिसकी कुल कीमत ₹20000 बताई जा रही है। बहरहाल अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। वहीं पुलिस चोरों की पड़ताल में जुट गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved