Post Views 11
September 11, 2020
जनजागरूकता रैली के साथ हुआ कार्यशाला का समापन
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। ग्राम पंचायत सरमालिया में संचालित पांच दिवसीय कोविड-19 स्वच्छ भारत अभियान कार्यशाला का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का जनजागरूकता रैली के साथ समापन हुआ। रैली में पंचायत प्रभारी किशोर कुमार व ममता कंवर द्वारा नारे लगाकर लोगो को जागरूक किया। रैली में घर घर स्वच्छता व कोरोना से बचाव को लेकर पोस्टर लगाए गये। इस अवसर पर जिला परिषद के स्टेट स्वच्छता प्रभारी आनंद शर्मा, दिनेश, बाबू मैडम व जवाजा से प्रभारी ईश्वर ने कोरोना सावधानी व सुरक्षा को लेकर ग्राम वासियों को सावधानियां बरतने के उपाय बताए। साथ ही सरपंच जनता देवी, जनप्रतिनिधि, गोरधन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार ने गांव में स्वच्छता को लेकर सावधानियां बरतने तथा नरेगा कार्यों के दौरान साबुन से हाथ धोने और मास्क पहले रखने की सलाह दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved