Post Views 11
September 11, 2020
खेल स्टेडियम और खारी फीडर पर ध्यान देने की सलाह
डीएमएफटी की बैठक को सांसद ने किया संबोधित
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। राजसमन्द जिले के डीएमएफटी की बैठक में सांसद दीयाकुमारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया और जिले के विकास कार्यों पर चर्चा कर कार्यों का अनुमोदन किया। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि सम्पूर्ण जिले के विकास के लिए जो कार्य आवश्यक हैं उनको प्राथमिकता से पूर्ण किया जाना चाहिये। विशेषकर खारी फीडर का चौडाईकरण व सुदृढीकरण और जिला स्तर के खेल स्टेडियम की स्वीकृति से आमजन व युवाओं को बहुत फायदा मिलेगा। खारी फीडर की चौडाई बढाने से राजसमन्द झील में पानी की आवक बढ जाएगी वहीं स्टेडियम निर्माण से युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढाने का मौका मिलेगा। बैठक राजसमन्द जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कुंभलगढ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड, भीम विधायक सुदर्शन रावत, लक्ष्मण सिंह रावत पूर्व विधायक, गणेश सिंह परमार पूर्व विधायक कुंभलगढ, जिला कलक्टर अरविंद पोषवाल, राजसमन्द विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved