Post Views 11
September 11, 2020
सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद किया प्रेम विवाह
कृपा इस जोड़े ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद प्रेम विवाह करने वाले नवविवाहित युगल ने आज अपने ही परिजनों से जान माल का खतरा होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। किशनगढ़ की रहने वाली सुनीता शर्मा और भीलवाड़ा के रहने वाले लोकेश शर्मा के बीच 4 साल पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई इसके बाद दोनों ने ही साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए प्रेम विवाह करने का निर्णय लिया। लेकिन इसमें उनके परिवार राजी नहीं थे। लिहाजा आर्य समाज में 7 अगस्त को उन्होंने स्वेच्छा से प्रेम विवाह कर लिया। अब सुनीता के परिवार वाले उसकी जान के दुश्मन हो रहे हैं। लिहाजा नवविवाहित युगल ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर अपने आप को बालिग बताया और कागजात पेश कर अपने ही परिजनों से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved