Post Views 11
September 10, 2020
सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बोयत का स्वागत
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्री अजय माकन का किशनगढ़ में हरमाड़ा चौराहे पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र बोयत के नेतृत्व में माला और साफा पहनाकर के स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री एडवोकट मुकेश लखन ने बताया कि संस्था की और से श्री अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें 2018 की सफाई कर्मचारी भरती में कई नगर निगम, नगर परिषद, और नगर पालिकाओं में 2018 की भरती में वंचित रहे अभ्यर्थियों ने रिक्त पदो पर माननीय उच्च न्यायालय की शरण ली जिस पर न्यायालय ने दिनांक 16.4.19 को आदेश पारित करते हुए स्थानीय विभाग जयपुर को इन प्रकरणों को निस्तारित करके याचिकाकर्ताओं को नियुक्ति प्रदान करने का आदेश दिया।
स्वागत करने वालो में संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री एडवोकेट मुकेश लखन, राजेश बोयत, रोशनचुटेला, धनेन्द्र तेजी आदि मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved