Post Views 201
September 9, 2020
नगर पालिका पुष्कर में दो बार अध्यक्ष का पदभार संभाल चुके कमल पाठक पर लगे आरोपी
की
जांच करने नगर नियोजक जयपुर ओर स्वायत्त शासन विभाग की
टीम बुधवार को पुष्कर पहुची ओर मौका निरीक्षण किया ।
दरअसल पालिका पार्षद ओमप्रकाश डोळ्या ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखकर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए अपने परिवार जनों को सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करवाने ओर स्वयं द्वारा व्यावसायिक निर्माण में नियमो की पालना नही करने पर उन्हें निलंबित करने की शिकायत दी थी । जिस पर विभाग के संयुक्त निदेशक द्वारा टीम बनाकर मौका निरक्षण किया गया । टीम में उप नगर नियोजक जयपुर राजपाल चौधरी, स्वायत शासन विभाग अजमेर की उपनिदेशक अनुपमा टेलर शामिल थी। जांच टीम ने शिकायत में उलेखित सम्पतियों का नाप करवाकर दस्तावेजो की जांच की । टीम का नेतृत्व कर रहे उप नगर नियोजक जयपुर राजपाल चौधरी, स्वायत शासन विभाग अजमेर की उपनिदेशक अनुपमा टेलर ने बताया कि मामले में मौका मुआयना कर दस्तावेजो को खंगाला जा रहा है । जांच के बाद ही तथ्य सामने आ पाएंगे । गौरतलब है कि कांग्रेसी पार्षद ओमप्रकाश डोळ्या ओर भाजपा के दो बार बने पालिका अध्यक्ष कमल पाठक के बीच लंबे समय से राजनेतिक खीचतान जारी है । पूर्व में पालिका अध्यक्ष कमल पाठक द्वारा भी पार्षद पर पद के दुरुपयोग करने के आरोप लगाए जा चुके है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved