Post Views 31
September 9, 2020
संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रभारी महासचिव अजय माकन
मेरवाड़ा एस्टेट पर पायलट समर्थकों ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के खिलाफ की नारेबाजी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन बुधवार को कांग्रेस के संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने अजमेर पहुंचे लेकिन यहां पहुंचते ही उनका स्वागत कांग्रेस की गुटबाजी से हो गया। माकन के अजमेर आगमन पर जयपुर रोड स्थित अशोक उद्यान के बाहर चंद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला समारोह स्थल मेरवाड़ा एस्टेट के लिए रवाना हुआ। लेकिन मेरवाड़ा एस्टेट के नीचे एक बार फिर उन्हें धड़ो में बंटी कांग्रेस का चेहरा देखने को मिला। जहां पायलट समर्थकों ने पायलट के समर्थन में जमकर नारेबाजी की तो वही राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिला। पायलट समर्थकों ने सड़क के दोनों ओर लगे पोस्टरों को फाड़ना शुरू कर दिया और पायलट आई लव यू के साथ ही रघु शर्मा मुर्दाबाद के नारे गूंजने लगे। मौके की नजाकत को देखते हुए पहले ही भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। पुलिस एक्शन में आई और पायलट समर्थकों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग शुरू कर दिया। वहीं थाना प्रभारी दिनेश कुमावत उपद्रवी कार्यकर्ताओं को लेकर थाने पहुंच गए। इसके बाद भिनाय के विधायक राकेश पारीक कार्यकर्ताओं की पैरवी करने थाने पहुंचे ओर उन्हें छुड़ाने के लिए थाना अधिकारी से बातचीत करने लगे। इससे पूर्व मेरवाड़ा एस्टेट के गेट पर घुसने के लिए भारी मशक्कत करते कांग्रेस पदाधिकारियों को रोकने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए।इस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को ही मिलने की अनुमति प्रदान करने से एक बार फिर स्थिति बिगड़ गई भिनाय विधायक राकेश पारीक को पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा रोकने से खफा पूर्व मेयर कमल बाकोलिया ने पुलिस की जमकर खिंचाई शुरु कर दी ऐसे में कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी पुलिस के खिलाफ उग्र होने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस के आला अधिकारी और कांग्रेस के वरिष्ठ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समझाइश शुरू की और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास शुरू कर दिए। संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, प्रदेश के शिक्षा मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ हेमंत भाटी पूर्व पुष्कर विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, डॉ राजकुमार जयपाल, जसराज जयपाल, वैभव जैन के अलावा जिले के जनप्रतिनिधि शहर ,अध्यक्ष विजय जैन सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मेरवाड़ा स्टेट पर मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved