Post Views 11
September 9, 2020
भाजपा हो या कांग्रेस की सरकार हर बार ब्यावर जिला बनाने की मांग की:- रावत
ब्यावर जिला बनाने सहित विभिन्न समस्याओ को लेकर आज से आंदोलन शुरु
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। ब्यावर विधानसभा क्षैत्र में पिछले तीन कार्यकाल यानि 15 वर्षो से विधायक शंकरसिंह रावत ब्यावर को जिला बनाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते आ रहे है। कांग्रेस का सत्ताकाल हो या खुद की भाजपा की सरकार में हर बार विधानसभा में ब्यावर जिला बनाने की पुर जोर मांग कर रहे है। भाजपा सरकार के समय मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे के समक्ष हो या इससे पुर्व व अबकी कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष लगातार ब्यावर जिला बनाने की मांग पर अटल है। इसी मांग को लेकर विधायक शंकरसिंह रावत बुधवार 9 सितंबर को चांगगेट कुमारानंद सर्कल पर धरना, प्रदर्शन कर आंदोलन की शुरुआत करेंगे। मंगलवार को पत्रकारो से मुखतिब होते हुए विधायक रावत ने बताया कि ब्यावर जिला बनाने सहित विभिन्न समस्याओ के समाधान के 13 सुत्रीय मांगो को लेकर बुधवार सुबह 10 बजे से चांगगेट कुमारानंद सर्कल पर धरना, प्रदर्शन कर आंदोलन की शुरुआत की जा रही है। आंदोलन में सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना गाइड लाइन का पुर्ण रुप से पालन किया जाएगा। विधायक रावत ने 13 सुत्री मांगो के बारे में बताते हुए कहा कि 13 सूत्री मांगे इस प्रकार है।
1. जस्साखेडा से दूधालेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाली 23 किमी सडक को 7 मीटर चौडाईकरण हेतु पूर्व में सरकार द्वारा विधानसभा में दो बार घोषणा की तथा इसका ऐस्टीमेट बनाकर भी मंगवाया गया लेकिन बजट स्वीकृत नही किया गया। इस सडक के 7 मीटर चैाडाईकरण हेतु बजट जारी करावे।
2. ब्यावर से देवाता वाया कोटडा काबरा सडक जोकि ब्यावर से कोटडा तक मेगा हाईवे बना हुआ है, लेकिन कोटडा से देवाता तक सडक चौडाईकरण का कार्य कराया जाना शेष है। कोटडा से देवाता तक सडक की हालत भी बहुत ही खराब हो रखी है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
3. बामनहेडा गाफा चौराहा से सरूपा तक 7 किमी एवं दूधालेश्वर चैराहे से जाम्बूडा तक 3 किमी सडक का डामरीकरण किया जावे।
4. बस स्टेण्ड सतपुलिया बाईपास अजमेर रोड 6 लेन मेघा हाइवे के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराया जावे।
5. ब्यावर में मेडिकल कॉलेज खोला जावे।
6. अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा व टॉडगढ तथा क्षैत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक एवं स्टाफ पूरा लगाया जावे।
7. गौ शाला की 86 बीघा बेशकिमती जमीन को भू माफियों के चंगुल से मुक्त कराया जावे।
8. ब्यावर विधानसभा क्षैत्र के 199 गांवों सहित ढाणियों मजरों में बीसलपुर का पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बीसलपुर परियोजना का कार्य चल रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना में हर घर जल कनेक्शन देने की योजना के तहत ग्रामीण क्षैत्र में हर घर जल कनेक्शन देने के आदेश जारी करावे। साथ ही ब्यावर उपखण्ड के लिए आवश्यक 40 एमएलडी पूरा पानी दिया जावे ताकि ब्यावर की आवश्यकता पूरी होकर ग्रामीण क्षैत्र में जल वितरण किया जा सके।
9. कोरोना महामारी के दौरान नरेगा योजना में मजदूरों की संख्या में बढोतरी हुई है और सरकार के पास लोगों को रोजगार देने का एकमात्र सहारा है। लेकिन जब मजदूर दिनभर नरेगा में मजदूरी करता है और उसको दैनिक मजदूरी मात्र 70 रूपये के आसपास आती है तो यह मजदूरों के साथ घोर अन्याय है। जब केन्द्र सरकार द्वारा नरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी 202 रूपये तय कर रखी है तो फिर यहां 70 रूपये क्यो? अत: इसकी जांच कराकर नरेगा मजदूरों को पूरी मजदूरी देने के आदेश जारी करावे।
10. रातानाडा फीडर, सुरेघाटा फीडर, चुलियादेह फीडर, देवाता फीडर के पानी को फूलसागर बांध को भरने हेतु। ये कार्य ट्रीपल आर (आरआरआर) योजना में कराने हेतु प्लान बनाकर केन्द्र सरकार के पास स्वीकृति हेतु भेजा जावे।
11. ब्यावर को जिला बनाया जावे।
12. खाद्य सुरक्षा योजना में जरुरतमंद परिवारो के नाम जोडे जाए।
13. नगर परिषद क्षैत्र में बसी नई कॉलोनीयो के बिजली, पानी, नालिया व सडक निर्माण के लिए अतिरिक्त बजट जारी कर लोगो की समस्या का समाधान किया जाए।
ज्ञापन में विधायक श्री रावत ने बताया कि क्षेत्र की उक्त मांगों का 7 दिवस में समाधान नही होने पर क्षैत्र की जनता के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
प्रेस वार्ता में विधायक रावत के साथ सभापति नरेश कनोजिया, उपसभापति रिखबचंद खटौड, भाजपा जवाजा क्षैत्र मंडल अध्यक्ष भोमसिंह रावत, जवाजा पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष पदमसिंह सुहावा,पुर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ, दिनेश कटारिया, भाजपा नेता तुलसी रंगवाला, कन्हैयालाल कुमावत सहित अनैक भाजपाजन मौजुद थै।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved