Post Views 11
September 8, 2020
एमडीएस यूनिवर्सिटी के रिश्वत मामले में एसीबी एडीजी ने की मीडिया से बात
एसीबी ने वाइस चांसलर आरपी सिंह के खिलाफ पुख्ता सबूत होने का किया दावा
अजमेर एमडीएस यूनिवर्सिटी के वीसी आर पी सिंह सहित उसके दो सहयोगियों को कल एसीबी ने ट्रेप किया था जिनसे पूछताछ के लिए आज एसीबी एडीजी दिनेश एमएन अजमेर एसीबी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की । दिनेश एम एन ने बताया कि एसीबी के पास पुख्ता सबूत है कि आरपी सिंह का सीधा सीधा इस प्रकरण में हाथ है । उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में स्थित एक कॉलेज से पैसे लेने के भी एसीबी के पास पूरे सबूत है । फिलहाल तीनो आरोपियों से पूछताछ जारी है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved