Post Views 11
September 8, 2020
शिक्षकों की प्रतिमाह 1 व 2 दिन का वेतन कटौती को निरस्त करें
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सीएम व शिक्षामंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा ब्यावर एवं उपशाखा जवाजा की ओर से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी ब्यावर के माध्यम से प्रेषित कर संगठन के प्रांतीय आव्हान पर शिक्षकों के प्रतिमाह 1 दिन वे 2 दिन का वेतन कटौती करने के आदेश को निरस्त करवाए। पूर्व में मार्च माह का 15 दिन का वेतन स्थगित है, उसे अति शीघ्र भुगतान करवाने की मांग को लेकर यह ज्ञापन प्रेषित किया गया। संगठन ने मांग की है कि शिक्षकों का प्रतिमा 1 या 2 दिन का वेतन कटौती का आदेश शिक्षकों के आर्थिक हितों पर कुठाराघात है। अत: इन आदेशों को तुरंत वापस लिया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला सभा अध्यक्ष धन्ना सिंह रावत, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति, उपशाखा ब्यावर अध्यक्ष नंद सिंह चौहान, मंत्री मुकेश प्रजापति, उपशाखा जवाजा अध्यक्ष भगवान सिंह सुजावत, पूर्व जिला अध्यक्ष गुरुशरण गोयल, जिला कोषाध्यक्ष विष्णु दत्त गोयल, अतिरिक्त जिला मंत्री रोहित जैन, उप सभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पुवाडीया, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, प्रकाश सालवी, जिला संगठन मंत्री नारायण सिंह राजियावास, जिला संगठन मंत्री महिला शर्मिला त्रिपाठी, महिला उपाध्यक्ष गीता सोलंकी सहित कई शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित हुए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved