Post Views 11
September 7, 2020
225 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही, वसूला 27 हजार 900 का जुर्माना
अजमेर, 7 सितम्बर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन द्वारा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारेंटाइन उल्लंघन आदि मामलों में लगातार जुर्माना किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने आमजन से नियमों का पालन करने और महामारी से बचाव के लिए सचेत रहने की अपील की है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर आज 225 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 27 हजार 900 की राशि वसूली गई।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अथवा फेस कवर नहीं पहनने वाले 50 व्यक्तियों के चालान बना कर 10 हजार का जुर्माना वसूला गया। दुकानदार द्वारा फेस मास्क नहीं पहने व्यक्तियों को सामान बेचने पर एक दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही कर 500 का चालान काटा गया। इसी प्रकार 6 फीट की सामाजिक दूरी नहीं बनाने वाले 174 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 17 हजार 400 की राशि वसूली गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved