Post Views 171
September 7, 2020
अवैध शराब के कारोबार पर कसी नकेल
आबकारी पुलिस ने कार्रवाई कर 6 सौ लीटर वाश व भट्टिया नष्ट की
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। ब्यावर क्षैत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए आबकारी पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आबकारी पुलिस टीम ने कंजर बस्ती देलवाडा रोड व गोपालपुरा नदी व केनाबा तालाब पर कार्रवाई की। कंजर बस्ती देलवाडा रोड पर दबिस देकर 6 सौ लीटर वाश व 2 भट्टियो को नष्ट किया। इस दौरान कार्रवाई कर रही पुलिस टीम ने मौके से 4 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की। इस बार भी कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी फरार हो गए। गोपालपुरा नदी पर की गई कार्रवाई में मौके से 200 लीटर वाश को नष्ट किया। इसी तरह केनाबा तालाब पर की गई कार्रवाई में भी पुलिस ने 2 सौ लीटर वाश को नष्ट किया। आबकारी थाना प्रभारी हरस्वरुपसिंह ने बताया कि अवैध शराब का गैर कानुनी व्यापार करने वालो के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपीयो की खोजबीन शुरु कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved