Post Views 11
September 6, 2020
कोरोना से बचाव एवं स्वच्छता को लेकर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। ग्राम पंचायत सुहावा में संचालित पांच दिवसीय कोविड-19 स्वच्छ भारत अभियान कार्यशाला का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद से स्टेट स्वच्छता प्रभारी आनंद शर्मा, दिनेश, श्रीमती बाबू मैडम व जवाजा से प्रभारी ईश्वर ने कोरोना सावधानी व सुरक्षा को लेकर ग्राम वासियों को सावधानियां बरतने के उपाय बताए। साथ ही सरपंच पदम सिंह व् उप सरपंच मान सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। ग्राम विकास अधिकारी प्यारेलाल मीणा ने गांव में स्वच्छता को लेकर सावधानियां बरतने तथा नरेगा कार्यों के दौरान साबुन से हाथ धोने और मास्क पहले रखने की सलाह दी। ग्राम पंचायत कोविड-19 स्वच्छता प्रभारी किशोर कुमार एवं ममता कंवर ने 5 दिवस में दिए गए प्रशिक्षण का पुनरावलोकन कराया। साथ ही दैनिक दिनचर्या में सिखाई गई समस्त बातों को ध्यान में रखने गंदगी न फैलाने तरल व ठोस कचरे का प्रबंधन करने आदि का ध्यान रखने को कहा। इस अवसर पर पुस्तके वितरित की गई साथ ही कोरोना से बचाव के पोस्टर ग्राम में जगह जगह लगाए गए। इसके साथ ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कनिष्ट लिपिक अंकित गोस्वामी, पंचायत सहायक कविता अटवाल, सजंय, अनिल सिंह शेखाव वार्ड पंच सबुद्दीन, रेशमी खातून,
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved