Post Views 11
September 6, 2020
शिक्षको को सम्मानित कर मनाया शिक्षक दिवस
ऑनलाइन अभिरुचि शिविर में शिक्षकों को सम्मानित किया
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। भारत विकास परिषद , ब्यावर शाखा द्वारा आज 05 सितम्बर , शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर भाविप द्वारा आयोजित नि:शुल्क ऑनलाइन अभिरुचि शिविर के सभी प्रतिभावान प्रशिक्षको शिक्षकों का सोशलडिस्टेंसिग की पालना करते हुवे सम्मान किया। भाविप सचिव प्रशान्त पाबुवाल ने बताया कि आज प्रात: ऑनलाइन आयोजित नि:शुल्क अभिरुचि शिविर में सिखाये गये अलग अलग कोर्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। योग प्रशिक्षक के लिये भारतेन्दु श्रीमाली को, स्पोकिग इंग्लिश कोर्स के लिए ज्योति माहेश्वरी को, आईसक्रीम व केक कोर्स के लिए अमिता गुप्ता को, आर्ट एण्ड क्राफ्ट कोर्स के लिये नीरू सिंहल को, सेल्फ पार्लर कोर्स सिखाने के लिये - प्रतिभा शर्मा को । स्केचिंग व कार्ड मेकिंग कार्स सीखने के लिए महिमा मित्तल को, केक व बेक सिखाने के लिए शिवाली गुप्ता को, नृत्य कला के लिए सौभ्या खण्डेलवाल को, माइंड केयर कोर्स लाईव के लिये प्रांजुल सोमानी को, मार्कटेल व केक कोर्स के लिये ऋषिका अग्रवाल को, मास्क मेकिंग सिखाने के लिए सौभ्या जैन को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र व मास्क देकर सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष राजेंद्र काबरा ने बताया कि नि:शुल्क अभिरूचि शिविर में लगभग 6,200 से ज्यादा पंजीयन हुवे जिसे 26 ग्रुपो में जोडा गया । अभिरूचि शिविर में हर उम्र के महिलाओं व बच्चों ने बढ चढ कर भाग लिया। सभी प्रशिक्षको, शिक्षकों को मिले सम्मान पर शिक्षक दिवस की बधाई दी। एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेंद्र काबरा, उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता , सचिव प्रशान्त पाबुवाल व शिविर प्रभारी श्रीमती ज्योति माहेश्वरी, अमिता गुप्ता आदि उपस्थित हुए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved