Post Views 11
September 5, 2020
राजस्थान गौरव शिक्षा अवॉर्ड से बलजीत कौर विरदी सम्मानित
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। बलजीत कौर विरदी का कहना हे जो 6 घंटे नहीं पड़ा उसको यकीनन 12 घंटे मजदूरी करनी पड़ती है । इसलिए उनकी इसी सोच की वजहें से बलजीत कौर ने 5 सब्जेक्ट में रू.्र कर ना सिर्फ परिवार का नाम किया बल्कि समाज में लड़कियों , महिलाओं को पढ़ाई से आगे बढऩे का एक उदहारण दिया है। साल 2019 का गौरव शिक्षा अवॉर्ड सम्मान बलजीत कौर को मिला एवं उसके साथ साथ उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की बुक्स में अपने ज्ञान को साझा करने का मौका मिला ओर सिलीबर्स की बुक्स में आज उनके लिखे पाठ पाठयक्रम में संलग्न किए गए।
अच्छे शिक्षक के साथ साथ जरूरी है परिवार मे भी शिक्षा का हो माहौल:- बलजीत कौर का कहना है वो मिडिल परिवार से है उनकी मा अध्यापिका के साथ साथ स्कूल प्रिंसिपल भी थी ओर उनके पिता इलेक्ट्रिक इंजिनियर थे। छोटी उम्र से परिवार में शिक्षा का माहौल मिला ओर उनके शिक्षक गन जिनके द्वारा प्राप्त ज्ञान से वो आज इस जगह तक आई है । बलजीत कौर ने अपने जीवन में प्राप्त इस उपलब्धि का हिस्सा अपने माता पिता ओर गुरु को बताया है ओर उनका मान ना है की शिक्षा लेने की कोई उम्र नहीं होती वो आप कभी भी ले सकते हो ओर उन्होंने बताया कि वो आगे भी निरंतर अपनी शिक्षा लेती रहेंगी ओर अध्यापिका पद के द्वारा अधिक से अधिक बच्चो को भी शिक्षित करती रहेंगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved