Post Views 11
September 4, 2020
गौ सेवक अमरचन्द सैनी बने नये अध्यक्ष
डब्लू गोस्वामी संवाददाता जयपुर ग्रामीण फुलेरा
क्षेत्र के निकटवर्ती मशहूर बंधे के बालाजी स्थित माली सैनी समाज धर्मशाला की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नए अध्यक्ष का गठन किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों की सर्वसहमति से गौ सेवक अमरचन्द सैनी को अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष का उपस्थित सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया एवम समस्त समाजबंधुओं ने नए अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया। नए अध्यक्ष के गठन के तत्पश्चात पूरानी कार्यकारिणी के अध्यक्ष गोपाल दास बागड़ी कोषाअध्य्क्ष निरंजन सैनी, मंत्री रामजीलाल पापटवान, कार्यकारणी सदस्य कन्हैयालाल गहलोत, रामगोपाल गढ़वाल, रमेशचंद सैनी ने नये अध्यक्ष अमर चन्द सैनी को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ समाजबंधु रामजीलाल पापटवान ने पूर्ववर्ती कार्यकारिणी के द्वारा किये गए कार्यो को साझा किया ,पूर्व अध्यक्ष गोपालदास बागड़ी ने समाज के युवाओं को आगे आने का आह्वान करते हुए सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहने का संकल्प दिलाया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved