Post Views 51
September 4, 2020
इंदिरा रसोई में खाना खाकर कांग्रेस पार्षदो ने सराहना की
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अन्नपुर्णा रसोई योजना का नाम बदल कर राज्य में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया जिससे प्रदेश में कोई भी भूखा न सोये योजना का बिदाम देवी बुरड धर्मशाला में रेलवे स्टेशन के पास संचालन हो रहा है। जिसमें गुरुवार को ब्यावर नगर परिषद के समस्त कांग्रेस पार्षद पहुंचकर जायजा लिया व सशुल्क इंदिरा रसोई में भोजन किया। पार्षद राजेन्द्र तुनगरिया ने बताया कि यह रसोई सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक चलती है इसमें भोजन करने वाले को आठ रुपये देकर टोकन लेना होता है भोजन करने के लिए टेबल कुर्सी की व्यवस्था की गई है भोजन में दो तरह की सब्जी एक दाल व दूसरी हरी सब्जी,अचार व रोटियां थाली में परोसी जाती है इंदिरा रसोई में कांग्रेस के सभी पार्षदों ने भोजन का आनन्द लेते हुए भोजन की सराहना की। इस मौके पर अनैक कांग्रेस पार्षद मौजुद थै।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved