For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 114570406
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की 89वीं बैठक सम्‍पन्‍न  |  Ajmer Breaking News: सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 में अजमेर डिवीजन के पहलवानों का शानदार प्रदर्श,मंडल रेल प्रबन्धक ने सम्मानित कर दी शुभकामनाऐं |  Ajmer Breaking News: विभागीय समन्वय बैठक आयोजित, संपर्क पोर्टल, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की हुई समीक्षा |  Ajmer Breaking News: 2 साल: नव उत्थान–नई पहचान, बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान,वर्षगांठ कार्यक्रमों की श्रृंखला में गौ-पूजन एवं गौ-सेवा का हुआ आयोजन |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंचशील का किया निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के दो वर्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ आयोजित |  Ajmer Breaking News: एथेनियम: द इंग्लिश लिटरेरी फोरम ने स्पेक्ट्रम: द ड्रामैटिक क्लब तथा डेसकार्टेस: द फ्रेंच क्लब, सोफिया कॉलेज के सहयोग से 15 दिसंबर 2025 को पेगासस: द लिटरेरी कार्निवल 2025 का सफल आयोजन किया। |  Ajmer Breaking News: देवनगर में परिवार पर जानलेवा हमला, 6 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, पुलिस पर उठे सवाल, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, पुलिस कर रही मामले की जांच |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर भाजपा का विशेष आयोजन, सरोवर पर दूध अभिषेक कर की गई दीर्घायु की कामना |  Ajmer Breaking News: अजमेर के गंज थाना अंतर्गत राधा विहार कॉलोनी के बाहर बिल्डिंग गिरने के दौरान हुआ हादसा, अचानक भरभरा कर गिरी बिल्डिंग, | 

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम:1.23 लाख से ज्यादा बच्चों ने 235 सेंटर्स पर दी परीक्षा, नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग; सैनिटाइजेशन के बाद बच्चों को मिली एंट्री

Post Views 61

September 3, 2020

सभी परीक्षा केंद्राें के प्रश्नपत्र पास के पुलिस थानों में रखवाए गए परीक्षा खत्म होने के दिन ही सभी आंसरशीट बोर्ड भिजवाई जाएंगी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं तथा समकक्ष पूरक परीक्षाएं (सप्लीमेंट्री एग्जाम) 2020 गुरुवार से शुरू हो गईं। ये परीक्षाएं 12 सितंबर को समाप्त होंगी। प्रदेशभर में 235 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. डीपी जारोली ने बताया कि वर्ष-2020 की पूरक परीक्षाओं के लिए कुल 1,23,148 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें सर्वाधिक 93,700 परीक्षार्थी 10वीं पूरक परीक्षा में हैं, जबकि 12वीं समकक्ष पूरक परीक्षाओं में 38,500 बैठेंगे।

जयपुर जिले में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र 21, अलवर में 14, झुंझुनूं में 12, उदयपुर, जोधपुर और चुरू 10-10, नागौर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, कोटा और पाली 8-8, चित्तौडगढ़, दौसा, राजसमंद, अजमेर, बांसवाड़ा और बाड़मेर 7-7, डूंगरपुर, जालोर, झालावाड़ और सीकर में 6-6, टोंक, बारां और हनुमानगढ़ में 5-5, बूंदी, धाैलपुर, करौली और प्रतापगढ़ में 4-4, सवाईमाधोपुर में 3 और जैसलमेर 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

थर्मल स्कैनिंग के बाद ही स्टूडेंट्स को दी गई एंट्री।
सभी परीक्षा केंद्राें के प्रश्नपत्र पास के पुलिस थानों में रखवाए गए हैं। परीक्षा खत्म होने के दिन ही सभी आंसरशीट बोर्ड भिजवाई जाएंगी। जिसके लिए राज्य में 28 उत्तरपुस्तिका केंद्र भी बनाए गए हैं।
सैनिटाइजर व साबुन के लिए विशेष बजट भी आवंटित किया गया है।
कोविड -19 को लेकर यह होगी व्यवस्था

बोर्ड को निर्देश हैं कि परीक्षा से पूर्व परीक्षा केंद्राें को स्थानीय निकाय के सहयोग से सैनिटाइज कराया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है।
परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद रहे परिजन।
परीक्षार्थियों के हाथ सैनिटाइजर कराने के लिए सैनिटाइजर व साबुन के लिए विशेष बजट भी दिया गया है। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षार्थी के साथ सैनिटाइजर व पीने के पानी की बोतल साथ लेकर भेजें। सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर गत वर्ष की तुलना में प्रत्येक कक्ष में परीक्षार्थियों की बैठक संख्या कम की गई है। इस कारण परीक्षा केंद्राें की संख्या में लगभग 20 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस भी तैनात की गई।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved