Post Views 61
September 3, 2020
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं तथा समकक्ष पूरक परीक्षाएं (सप्लीमेंट्री एग्जाम) 2020 गुरुवार से शुरू हो गईं। ये परीक्षाएं 12 सितंबर को समाप्त होंगी। प्रदेशभर में 235 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. डीपी जारोली ने बताया कि वर्ष-2020 की पूरक परीक्षाओं के लिए कुल 1,23,148 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें सर्वाधिक 93,700 परीक्षार्थी 10वीं पूरक परीक्षा में हैं, जबकि 12वीं समकक्ष पूरक परीक्षाओं में 38,500 बैठेंगे।
जयपुर जिले में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र 21, अलवर में 14, झुंझुनूं में 12, उदयपुर, जोधपुर और चुरू 10-10, नागौर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, कोटा और पाली 8-8, चित्तौडगढ़, दौसा, राजसमंद, अजमेर, बांसवाड़ा और बाड़मेर 7-7, डूंगरपुर, जालोर, झालावाड़ और सीकर में 6-6, टोंक, बारां और हनुमानगढ़ में 5-5, बूंदी, धाैलपुर, करौली और प्रतापगढ़ में 4-4, सवाईमाधोपुर में 3 और जैसलमेर 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
थर्मल स्कैनिंग के बाद ही स्टूडेंट्स को दी गई एंट्री।
सभी परीक्षा केंद्राें के प्रश्नपत्र पास के पुलिस थानों में रखवाए गए हैं। परीक्षा खत्म होने के दिन ही सभी आंसरशीट बोर्ड भिजवाई जाएंगी। जिसके लिए राज्य में 28 उत्तरपुस्तिका केंद्र भी बनाए गए हैं।
सैनिटाइजर व साबुन के लिए विशेष बजट भी आवंटित किया गया है।
कोविड -19 को लेकर यह होगी व्यवस्था
बोर्ड को निर्देश हैं कि परीक्षा से पूर्व परीक्षा केंद्राें को स्थानीय निकाय के सहयोग से सैनिटाइज कराया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है।
परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद रहे परिजन।
परीक्षार्थियों के हाथ सैनिटाइजर कराने के लिए सैनिटाइजर व साबुन के लिए विशेष बजट भी दिया गया है। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षार्थी के साथ सैनिटाइजर व पीने के पानी की बोतल साथ लेकर भेजें। सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर गत वर्ष की तुलना में प्रत्येक कक्ष में परीक्षार्थियों की बैठक संख्या कम की गई है। इस कारण परीक्षा केंद्राें की संख्या में लगभग 20 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।
परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस भी तैनात की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved