Post Views 61
September 3, 2020
गायत्री नगर का प्रवेश द्वार दे रहा दुर्घटना का न्यौता
प्रशासन क्षतिग्रस्त मार्ग व खड्डो को दुरस्त कर क्षैत्रवासियो को राहत प्रदान करें
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। शहर के अजमेर रोड के पास वाला गायत्री नगर का मैन एंट्रेंस रोड जो कि पिछले चार वर्षों से निर्माणाधीन गौरव पथ का गौरव बढा रहा है। इस मुख्य मार्ग से ही गायत्री नगर वासियो का आना जाना लगा रहता है । लगभग पांच हजार लोगों का आवागमन प्रतिदिन इस कुएं और खाई के बीच में से होता है। गायत्री नगर के प्रवेश द्वार का इतना सत्यानाश करके रखा है कि अच्छा भला चालक भी गोते लगाकर ही इससे निकल सकता है । जलदाय विभाग की इस पूरे मार्ग से विशेष दुश्मनी है। जगह जगह खड्डे करके छोड देते है, होद टाइप के चैम्बर बना कर खुले छोड रखे है। अभी कुछ समय पहले ही बने मुख्य राजमार्ग के नाले को तोड दिया गया व नाली भी तोड दी थी। वैसे तो ये मार्ग दो वार्ड (59 और 60) के बीच को विभाजित करने वाला मार्ग है पर लगता है विभाजन मार्ग होने के कारण ही ये जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है। आमजन से अपील है विशेषकर जो बाहर से इस कॉलोनी में आते है, रात्रि के समय गायत्री नगर प्रवेश के समय सावधानी रखें। नही तो हादसे का शिकार हो सकते है। अत: स्थानीय प्रशासन क्षतिग्रस्त मार्ग पर खोदे गए खड्डो को दुरस्त कर क्षैत्रवासियो को राहत प्रदान करें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved