Post Views 21
September 2, 2020
फूंस की कोठी कुंदन नगर मैं खाली पडी ए डी ए की जमीन पर अवैध कब्जा
सूचना पर पहुंची यूआईटी की टीम ने एडीए की जमीन की साफ सफाई कराकर की तारबंदी
अजमेर के फूंस की कोठी कुंदन नगर मैं कुछ अराजक तत्वों द्वारा एडीए की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है सूचना पर पहुंची यूआईटी की टीम ने जमीन पर खड़ी झाड़ियों पर बुलडोजर चलवा कर साफ-सफाई करवाएं तथा खाली पड़ी जमीन की तारबंदी करवाई ताकि आगे ऐसी घटना ना हो बताया जा रहा है कि एडीए की खाली जमीन को रातों-रात 200 ₹200 रुपए के स्टांप पर बेचा जा रहा था सूचना पर यूआईटी की टीम ने तुरंत एक्शन लिया और कुंदन नगर की जमीन को तारबंदी कर अपने कब्जे में लिया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved