Post Views 61
September 2, 2020
राज्यमंत्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में राजस्थान भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल की बी.ओ.सी.डब्ल्यू.बोर्ड की बैठक सम्पन्न
डब्लू गोस्वामी संवाददाता जयपुर
जयपुर में RSLDC सभागार में आयोजित राजस्थान भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल की बैठक बी.ओ.सी.डब्ल्यू.बोर्ड के अध्यक्ष श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एजेंडे पर बिंदुवार चर्चा की गई तथा निर्माण श्रमिकों को आ रही पंजीयन संबंधी कठिनाइयों एवं पंजीकृत श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में समय पर नहीं मिलने पर बोर्ड के सदस्य एवं राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने कई मुद्दों को बैठक में उठाया जिसमें से प्रमुख मजदूर के बेटे को आई. एस. और आर. एस. बनने के लिए एक लाख रुपयों की सहायता और मजदूर के बेटे के स्वर्ण पदक जीतने पर 11 लाख,रजत जीतने पर 5 लाख व कांस्य पदक जीतने पर 3 लाख रूपये इनाम और खेलों में भाग लेने पर 1 लाख प्रदान करने का प्रस्ताव लिया गया। श्रम मंत्री और श्रम शासन सचिव नीरज के. पवन साहब एवं श्रम आयुक्त प्रतीक झांझरिया को ज्ञापन प्रस्तुत कर उसके निराकरण की मांग की।बैठक के प्रारंभ में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के देहांत पर दो मिनट का मौन रख आत्म शांति के लिए प्रार्थना कि गईं
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved