Post Views 11
September 2, 2020
ब्यावर क्षैत्र की विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिए होगा आंदोलन:- रावत
विधानसभा क्षैत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम का सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन
चांग गेट पर विधायक रावत का धरना 3 सितंबर को नही 9 सितंबर से होगा शुरू
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। विधायक शंकरसिंह रावत ने मंगलवार को चांग गेट कुमारानंद सर्कल के पास भाजपा नेताओ व पार्षदो के साथ धरना स्थल का मुआयना किया। इस दौरान विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने बताया कि ब्यावर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांगों के निस्तारण हेतु आगामी 3 सितंबर गुरुवार को चांग गेट पर आयोजित होने वाला धरना अब 3 सितंबर के बजाय 9 सितंबर बुधवार से शुरू होगा। विधायक श्री रावत ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर सात दिवस का राजकीय शोक घोषित होने के कारण धरने की तारीख 9 सितंबर तय की गई है।
विधायक रावत सीएम गहलोत से मिले:-विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने जयपुर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मिलकर ब्यावर विधानसभा क्षैत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। 11 सूत्री मांगे इस प्रकार है।
1. जस्साखेडा से दूधालेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाली 23 किमी सडक को 7 मीटर चौडाईकरण हेतु पूर्व में सरकार द्वारा विधानसभा में दो बार घोषणा की तथा इसका ऐस्टीमेट बनाकर भी मंगवाया गया लेकिन बजट स्वीकृत नही किया गया। इस सडक के 7 मीटर चैाडाईकरण हेतु बजट जारी करावे।
2. ब्यावर से देवाता वाया कोटडा काबरा सडक जोकि ब्यावर से कोटडा तक मेगा हाईवे बना हुआ है, लेकिन कोटडा से देवाता तक सडक चैडाईकरण का कार्य कराया जाना शेष है। कोटडा से देवाता तक सडक की हालत भी बहुत ही खराब हो रखी है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
3. बामनहेडा गाफा चैराहा से सरूपा तक 7 किमी एवं दूधालेश्वर चैराहे से जाम्बूडा तक 3 किमी सडक का डामरीकरण किया जावे।
4. बस स्टेण्ड सतपुलिया बाईपास अजमेर रोड 6 लेन मेघा हाइवे के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराया जावे।
5. ब्यावर में मेडिकल कॉलेज खोला जावे।
6. अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा व टॉडगढ तथा क्षैत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक एवं स्टाफ पूरा लगाया जावे।
7. गौ शाला की 86 बीघा बेशकिमती जमीन को भू माफियों के चंगुल से मुक्त कराया जावे।
8. ब्यावर विधानसभा क्षैत्र के 199 गांवों सहित ढाणियों मजरों में बीसलपुर का पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बीसलपुर परियोजना का कार्य चल रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना में हर घर जल कनेक्शन देने की योजना के तहत ग्रामीण क्षैत्र में हर घर जल कनेक्शन देने के आदेश जारी करावे। साथ ही ब्यावर उपखण्ड के लिए आवश्यक 40 एमएलडी पूरा पानी दिया जावे ताकि ब्यावर की आवश्यकता पूरी होकर ग्रामीण क्षैत्र में जल वितरण किया जा सके।
9. कोरोना महामारी के दौरान नरेगा योजना में मजदूरों की संख्या में बढोतरी हुई है और सरकार के पास लोगों को रोजगार देने का एकमात्र सहारा है। लेकिन जब मजदूर दिनभर नरेगा में मजदूरी करता है और उसको दैनिक मजदूरी मात्र 70 रूपये के आसपास आती है तो यह मजदूरों के साथ घोर अन्याय है। जब केन्द्र सरकार द्वारा नरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी 202 रूपये तय कर रखी है तो फिर यहां 70 रूपये क्यो? अत: इसकी जांच कराकर नरेगा मजदूरों को पूरी मजदूरी देने के आदेश जारी करावे।
10. रातानाडा फीडर, सुरेघाटा फीडर, चुलियादेह फीडर, देवाता फीडर के पानी को फूलसागर बांध को भरने हेतु। ये कार्य ट्रीपल आर (आरआरआर) योजना में कराने हेतु प्लान बनाकर केन्द्र सरकार के पास स्वीकृति हेतु भेजा जावे।
11. ब्यावर को जिला बनाया जावे।
ज्ञापन में विधायक श्री रावत ने बताया कि क्षेत्र की उक्त मांगों का 7 दिवस में समाधान नही होने पर क्षैत्र की जनता के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved