Post Views 11
August 31, 2020
किसानों ने दिया राजस्थान मुख्यमंत्री को ज्ञापन
सरकार ने किसानों के लिए नहीं कि कोई भी सार्थक पहल
जयपुर डब्लू गोस्वामी
एक राष्ट्र - एक बाजार के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश की वापिसी एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान को ज्ञापन दिया। रामपाल जाट राष्ट्रीय अध्यक्ष- किसान महापंचायत ने बताया कि राजस्थान के संगठनो की ओर से लाये गए निर्णय के अनुसार किसान संगठन राजस्थान का समान संघर्ष कार्यक्रम किसानों की सुनिश्चित आय एवं मूल्य का अधिकार विधेयक 2012 " के प्रारूप के आधार पर एक निजी विधेयक को लोकसभा द्वारा 8 अगस्त 2014 को सर्व सम्मत रूप से विचारार्थ स्वीकार किया गया था किंतु 6 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी सरकार ने इसे पारित करने में सार्थक पहल नहीं की । इसके विपरीत सरकार बड़े पूंजीपतियों को कृषि उपजो के व्यापार का सौंपने , किसानों को उनकी भूमि पर ही मजदूर बनाने संबंधी अध्यादेश लेकर आयी हैं , जिससे संपूर्ण देश में आक्रोश व्याप्त है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved