ट्रॉली चालक व् गार्ड ने की नर्सिंग कर्मी से मारपीट   

82 views   |   January 17, 2019

ट्रॉली चालक व् गार्ड ने की नर्सिंग कर्मी से मारपीट   

ब्यावर,(हेमन्त साहू)। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में  अस्पताल के ट्रोली मैन तथा नर्सिंगकर्मी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया। नर्सिंगकर्मी के साथ हुए विवाद के बाद अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मचारी एकत्रित हो गए। वे ट्रोली मैन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पर अड़ गए।  अस्पताल पीएमओ डॉ. जैन ने दोनों पक्षों की बात सुन कर मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। 

जानकारी अनुसार बीती देर शाम को एकेएच में कार्यरत ट्रोली मैन महेश रल दुर्घटना में घायल महिला  को लेकर अस्पताल पहुंचा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान महेश घायल   महिला को डॉक्टर को बिना दिखाए तथा बिना पर्ची कटवाए सीधा ही ट्रोमा वार्ड में पहुंच गया। वहां पर कार्यरत नर्सिंगकर्मी लालबहादुर ने महेश से कहा कि पहले डॉक्टर को दिखाकर पर्ची बनवाएं ताकि वस्तुस्थिति का पता लग जाएगा और इसके बाद इलाज किया जाएगा। इलाज में बरती जा रही देरी के चलते ट्रोली मैन महेश आक्रोशित हो गया। वह अपने को अस्पताल का ट्रोली मैन होने की बात कहते हुए अभद्रता  गाली गलोच करने लगा। इस दौरान महेश ने उसके साथ हाथापाई भी कर डाली। अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी लाल बहादुर ने पीएमओ सहित अन्य डॉक्टरों को दी। मौके पर पहुंचे पीएमओ डॉ. एमके जैन ने घटनाक्रम की जानकारी ली तथा पीड़ित लालबहादुर से इस संबंध में लिखित में शिकायत देने की बात कही। जहां उसने ट्रोली मैन तथा अस्पताल के गार्ड भवानी के खिलाफ लिखित में शिकायत दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई।