For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95934869
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 मतदान दलों के रवानगी स्थल राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने व्यवस्थाएं देखी।  |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत कोटडा इलाके में परिवार गया था हनुमान मंदिर |  Ajmer Breaking News: मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के मंदिरों में उमडा भक्तों का सैलाब |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, अंतिम 72 घण्टों की एसओपी के संबंध में बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: सतरंगी सप्ताह के समापन पर हुआ दीपदान |  Ajmer Breaking News: मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नये जल कनेक्शन वापस शुरू करवाने के साथ पीएचईडी के सहायक अभियन्ता को हटाने की मांग |  Ajmer Breaking News: आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय का मंगलवार को  विभाग के संयुक्त निदेशक एवं अजमेर सम्भाग प्रभारी श्री सीताराम स्वरूप द्वारा निरीक्षण किया गया। |  Ajmer Breaking News: जेएलएन हाॅस्पिटल का राष्ट्रीय स्तर के क्विज में  रहा द्वितीय स्थान |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, स्वीप रथ को किया रवाना |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, एक साथ 27 अधिकारी पहंूचे स्कूलों की प्रार्थना सभा में किया मतदान के लिए जागरूक | 

कोरोना न्यूज़: भारत विकास परिषद प्रांतीय कार्यकारिणी की कार्यशाला का हुआ आयोजन

Post Views 1151

April 30, 2017

किशनगढ़ ---भेरूसिंह चौहान---भारत विकास परिषद मुख्य शाखा मदनगंज के तत्वाधान में रविवार को भारत विकास परिषद प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं अभ्यास वर्ग प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । प्रचार प्रभारी भगवान बाहेती ने बताया कि अतिथियों द्वारा मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । किशनगढ़ शाखा की महिला सदस्यों रश्मि जैन , जय अग्रवाल ,ललिता सारड़ा , मान कवर गोयल ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक (प्रांतीय संयोजक राष्ट्रीय समूहगान) व गोविंद अग्रवाल (प्रांतीय सह संगठन मंत्री) ने किया । प्रांतीय नवीन दायित्व धारियों को पद एवं निष्ठा की शपथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयराम आचार्य (रिजनल मंत्री संगठन) द्वारा दिलाई गई । अभ्यास वर्ग के अंतर्गत अध्यक्ष के दायित्वों पर मुकुंद सिंह राठौड़ सचिव के दायित्व पर पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष के दायित्व पर मालचंद गर्ग ने मार्गदर्शन प्रदान किया। द्वितीय सत्र में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई सत्र पर्यंत विभिन्न कार्यक्रमों व प्रकल्पों के प्रांत स्तरीय आयोजन की तिथियां एवं स्थान निश्चित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयराज आचार्य (रीजनल मंत्री संगठन) ने की । एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोहनलाल खंडेलवाल ने कार्यकर्ता भाव विषय पर बौद्धिक दिया ।किशनगढ़ शाखा द्वारा पर्यावरण प्रकल्प के तहत प्रांतीय अतिथियों एवं स्थानीय शाखा सदस्य व प्रकल्प प्रभारी राजकुमार कर्नावट द्वारा भारत विकास भवन व इंदिरा कॉलोनी में पक्षी परिंडे लगाए गए । कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय संरक्षक कमल किशोर व्यास द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मालचंद गर्ग (राष्ट्रीय मंत्री वित्त) पवन अग्रवाल (रिजनल मंत्री सेवा) जय राम जी आचार्य (रीजनल मंत्री संगठन )दिनेश कोगटा( प्रांतीय अध्यक्ष ) कैलाश अजमेरा (प्रांतीय महासचिव) मोहनलाल खंडेलवाल( विभाग कार्यवाहक RSS अजमेर) मुकुल सिंह राठौड़ (राष्ट्रीय मंत्री संगठन )पारसमल बोहरा (प्रांतीय कोषाध्यक्ष ) सोमदत्त बंसल (किशनगढ़ अध्यक्ष ) कमल किशोर व्यास (प्रांतीय संरक्षक) स्थानीय शाखा सदस्य जुगल राठी सचिव राजकुमार कासट कोषाध्यक्ष मनोज कामदार, विजय शर्मा ,हरिकिशन छापरवाल ,राजेश लोया ,मालचंद जी गर्ग ,मुकुट बिहारी मालपानी लालचंद पाटनी, अभिषेक राठी प्रकाश राठी ,व सभी शाखा सदस्य मौजूद रहे।


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved