For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95546447
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 , साप्ताहिक बुलेटिन अजमेर स्वीप  एक्सप्रेस के प्रवेशांक का हुआ विमोचन |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024, सीआरपीएफ के जवानों ने किया मतदान के लिए जागरूक  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024, कौशल केन्द्र में हुआ स्वीप कार्यक्रम |  Ajmer Breaking News: वोट वृक्ष संकल्प पातियों से सजा, हम अपना वोट जरूर देंगे इस संकल्प के साथ वोट वृक्ष की पत्तियां अपना संदेश देने लगी |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को जारी होगी चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना, , अभ्यर्थी 4 अप्रेल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे |  Ajmer Breaking News: संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक के पद पर नियुक्त डॉक्टर अरविंद खरे ने पहली बार पत्रकारों से की बातचीत |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम नांद में फायरिंग का मामला सामने आया । जहा युवक ने अपने गले में फायरिंग कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । |  Ajmer Breaking News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से अजमेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने किया दावा राजस्थान में कांग्रेस जीतेगी 15 सीटें ,केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार,राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री  |  Ajmer Breaking News: #मधुकर कहिन, लोकतंत्र की छोटी बहना ईवीएम का इंटरव्यू, नरेश राघानी |  Ajmer Breaking News: महंत अनादि सरस्वती ने गत 16 मार्च 2024 को  संघ की सहयोगी शिक्षण संस्था विद्याभारती विद्यालय मदार के प्रबुद्ध जन सम्मेलन के समारोह में अध्यक्षता की । | 

राजस्थान न्यूज़: आज 123 नए पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार

Post Views 751

May 17, 2020

गहलोत बोले- सरकार श्रमिकों को आर्थिक मदद देगी

रविवार को जयपुर में 2 लोगों की मौत भी हुई, इसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 128 पहुंच गया
रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में ऑनलाइन लेबर एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज बनाया जाएगा

जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार सुबह 123 नए केस मिले। इनमें जयपुर में 37 (12 सेंट्रल जेल और 2 जिला जेल के कैदी संक्रमित), डूंगरपुर में 18, उदयपुर में 16, जोधपुर में 11, राजसमंद में 10, सीकर में 7, पाली में 6, बीकानेर में 5, कोटा और झुंझुनू में 2-2, जालौर, भीलवाड़ा, अजमेर, बाड़मेर, दौसा, प्रतापगढ़, नागौर, सवाई माधोपुर और करौली में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5083 पहुंच गया। वहीं, जयपुर में 2 लोगों की मौत भी हो गई। राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 128 पहुंच गया।

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को बताया कि श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने और जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद देने की तैयारी कर ली है। प्रदेश में ऑनलाइन लेबर एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज बनाया जाएगा इसके साथ प्रवासी राजस्थानी श्रमिक कल्याण कोष के गठन को भी मंजूरी दे दी गई है। लेबर एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज के जरिए श्रमिकों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार मिल सकेगा औैर उद्योगों को उनकी जरूरत के मुताबिक श्रमिक उपलब्ध हो सकेंगे। 

लॉकडाउन फेज 4 : मॉल और सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे, हॉटस्पॉट इलाकों में छूट नहीं मिलेगी
सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा। इस दौरान क्या-क्या खुलेगा, इस पर राज्य सरकार रविवार शाम तक फैसला करेगी। माना जा रहा है कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत प्रदेश में हॉटस्पॉट बने शहरों के कर्फ्यू वाले और कंटेनमेंट एरिया में सरकार किसी प्रकार की छूट नहीं देगी। ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले शहरों में मॉल, सिनेमा हाल को छोड़कर सभी बाजार खोलने की अनुमति मिल सकती है।


जयपुर: जिला जेल कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां अब तक 423 कैदियों के कोरोना सैंपलों की जांच में 142 कैदी और खुद जेल अधीक्षक संक्रमित पाए गए। रविवार को यहां 14 नए पॉजिटिव मिले। इससे पहले शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 119 पॉजिटिव मिले थे। जबकि जेल अधीक्षक और 9 कैदी एक दिन पहले संक्रमित पाए गए थे। 


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved