For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95548785
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नॉमिनेशन भरने के उपलक्ष में टोरंटो गार्डन ,9 नंबर पेट्रोल पंप के पास 29 मार्च 2024 शुक्रवार को प्रात 10:00 बजे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की आम सभा का आयोजन किया जाएगा |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर के दक्षिण शैली के प्राचीन मंदिर श्री रमा वैकुण्ठ दिव्य देश नया रंगजी मंदिर का सालाना ब्रह्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा हे |  Ajmer Breaking News: सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में कार्यरत रहे सहायक कर्मचारी श्री पुरूषोत्तम दास विजयवर्गीय उस्ताद लगभग 40 वर्ष की राजकीय सेवा के पश्चात गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए है। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, दिव्यांगो ने किया मतदान के लिए प्रेरित |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित |  Ajmer Breaking News: शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल, अजमेर के सीईओ श्री मनोज साल्वी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी श्री रीतेश निरंजन चीफ कमर्शियल, एचआर हेड श्री नरोत्तम तिवारी के साथ किया रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ I |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 28 मार्च को जारी हुई अधिसूचना कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त |  Ajmer Breaking News: आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना में चेकिंग अभियान में 02 किलो 365 ग्राम सोना व नगद 172000 रूपये जब्त  |  Ajmer Breaking News: कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर नामांकन भरने के दौरान केवल पांच व्यक्तियों के प्रवेश के लिए रास्ता खुला रहेगा इसके लिए पुलिस ने चैन में ताला नहीं मिलने पर हथकड़ी ही लगा दी। |  Ajmer Breaking News: मित्तल मॉल में पीवीआर के तीन स्क्रीन शो कैंसल होने से दर्शकों ने किया हंगामा | 

क़लमकार: एक सवाल कलेक्टर गौरव गोयल महोदय जी से

Post Views 991

March 6, 2018

एक सवाल कलेक्टर गौरव गोयल महोदय जी से।



आजकल शहर में शादियों की बहार है।हर तरफ मौज मस्ती का माहौल है।

इस आलम में एक चीज है जो बेहद खटकती है।

वह है तेज आवाज में बजने वाले डीजे साउंड की।

पिक-अप वैन में लगे ये बड़े बड़े डीजे बजते हुए जब घर के पास से गुजरते हैं तो खिड़कियों दरवाज़ों के कांच लरज़ जाते हैं।कान को तो खैर नुकसान पहुंचाते ही हैं।

गोयल साहब देश का आम नागरिक जागरूक नहीं है इतना ही नहीं वह भीरु भी है। वह कभी शिकायत नहीं करता।मेरे जैसा कोई व्यक्ति अगर शिकायत भी करता है तो:-

अभी 3-4 दिन पहले पड़ौस में शादी थी।रात को 11 बजे डीजे फुल्ल आवाज़ में बजना शुरू हुआ मैंने मौके की नजाकत को समझा और 100 पर फोन कर दिया। चौकी से फोन आया लोकेशन पूछी और मुझे कहा गया आते हैं। पर 15 मिनट तक कोई नहीं आया।दोबारा फोन किया तो सिपाही ने कहा कोई काम आ गया था अभी आ रहे हैं। दस मिनट बाद सिपाही का फोन आया कि साब सब पिये हुए हैं धुत होकर नाच रहे हैं मैं आवाज़ कम करवा रहा हूँ थोड़ी देर में बन्द कर देंगे।

वो दिन 2 बजे बाद बन्द हुआ जबकि आज्ञा केवल 10 बजे तक ही है वह भी 80 डेसिबल तक की साउंड में।

ये जो डीजे बजते हैं इनकी साउंड तय सीमा से 10-15 गुना तेज़ होती है।

इसलिये कलेक्टर महोदय इस नियम के पालन और जनता को सुकून पहुँचाने का बीड़ा आपको ही उठाना पड़ेगा।


गोयल साहब मेरा एक सुझाव है शहर भर से इन डीजे का रिकॉर्ड मंगवाओ और या तो इन्हें ज़ब्त करो पाबन्द करो कि 10 बजे तक ही वह भी 80 डेसिबल तक की ही साउंड में ये बजाएंगे।

80 डेसिबल कितना होता है इसकी इनको जानकारी दी जाये।

ये जो डीजे हैं ये या तो घरों में बजते हैं या बारातों में।इसलिये इनका बैन होना ज़रूरी है।

धन्यवाद।

राजेन्द्र सिंह हीरा

        अजमेर

(M) 8005842808


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved