For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95559799
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नॉमिनेशन भरने के उपलक्ष में टोरंटो गार्डन ,9 नंबर पेट्रोल पंप के पास 29 मार्च 2024 शुक्रवार को प्रात 10:00 बजे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की आम सभा का आयोजन किया जाएगा |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर के दक्षिण शैली के प्राचीन मंदिर श्री रमा वैकुण्ठ दिव्य देश नया रंगजी मंदिर का सालाना ब्रह्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा हे |  Ajmer Breaking News: सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में कार्यरत रहे सहायक कर्मचारी श्री पुरूषोत्तम दास विजयवर्गीय उस्ताद लगभग 40 वर्ष की राजकीय सेवा के पश्चात गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए है। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, दिव्यांगो ने किया मतदान के लिए प्रेरित |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित |  Ajmer Breaking News: शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल, अजमेर के सीईओ श्री मनोज साल्वी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी श्री रीतेश निरंजन चीफ कमर्शियल, एचआर हेड श्री नरोत्तम तिवारी के साथ किया रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ I |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 28 मार्च को जारी हुई अधिसूचना कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त |  Ajmer Breaking News: आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना में चेकिंग अभियान में 02 किलो 365 ग्राम सोना व नगद 172000 रूपये जब्त  |  Ajmer Breaking News: कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर नामांकन भरने के दौरान केवल पांच व्यक्तियों के प्रवेश के लिए रास्ता खुला रहेगा इसके लिए पुलिस ने चैन में ताला नहीं मिलने पर हथकड़ी ही लगा दी। |  Ajmer Breaking News: मित्तल मॉल में पीवीआर के तीन स्क्रीन शो कैंसल होने से दर्शकों ने किया हंगामा | 

अजमेर न्यूज़: मित्तल हाॅस्पिटल में हुआ थायराइड की गांठ का दूरबीन से इलाज

Post Views 791

October 3, 2017

मित्तल हाॅस्पिटल में हुआ थायराइड की गांठ का दूरबीन से इलाज

कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रशांत शर्मा ने की बिना चीरा लगाए सर्जरी

अत्याधुनिक तकनीक से हुए दो महिलाओं के सफल आॅपरेशन 

अजमेर, 3 अक्टूबर()। पुष्कर रोड, अजमेर स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में दो महिलाओं के थायराइड की गांठ का बिना चीरा लगाए सफल आॅपरेशन किया गया। दूरबीन के जरिए मुंह के अंदर से इस तरह की काॅस्मेटिक सर्जरी अजमेर में पहली बार मित्तल हाॅस्पिटल में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत शर्मा ने की है। चिकित्सकीय भाषा में इस सर्जरी को ‘‘ट्रांस ओरल एन्डोस्कोपिक थायराइड सर्जरी’’ कहा जाता है। 

डाॅ प्रशांत शर्मा के अनुसार थायराइड की गांठ के आॅपरेशन सामान्य रूप से किए जाने पर पीड़ित के गले पर चीरे का निशान रह जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए सर्जन अनेक बार शरीर के ऊपरी हिस्से में ऐसे स्थान का चयन करते हैं जहां चीरा लगाए जाने पर वह सामने से दिखाई ना दे और सर्जरी भी आसानी से संभव हो सके। इसके लिए छाती पर तो कभी अंडर आर्म चीरा लगा कर गले में स्थित थायराइड की गांठ तक पहुंचा जाता है और उसे शल्य क्रिया कर निकाला जाता है।

डाॅ प्रशांत शर्मा ने बताया कि थायराइड गांठ की समस्या से पीड़ित एक महिला की उम्र तो करीब 55-60 साल की है जबकि दूसरे की उम्र मात्र 30 साल है। इन महिलाओं के थायराइड गांठ का आकार भी बड़ा था। डाॅक्टर ने बताया कि थायराइड की गांठ का आकार बढ़ने से उसका दबाव श्वास नली पर पड़ता है और पीड़ित को श्वास लेने में दिक्कत होती है। कभी-कभी यह कैंसर के रूप में भी डवलप हो जाती है। डाॅ प्रशांत ने बताया कि थायराइड की गांठ शरीर में आयोडीन की कमी के कारण होती है। ज्यादातर महिलाओं में गर्भावस्था के समय बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि यूं  प्रारम्भिक स्तर पर सामान्य जीवन में इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं देते। गांठ का आकार बढ़ जाता है तो वह गले पर बाहर की तरफ उभरी हुई दिखाई देने लगती है। इसका सर्जरी के अतिरिक्त कोई विकल्प भी नहीं है। पूर्व में थायराइड गांठ की सर्जरी के लिए मरीजों को अजमेर से बाहर जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि इस आॅपरेशन में उनके साथ नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ रचना जैन, निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ नेल्सन बोस, नर्सिंग स्टाफ साजिद, राहुल व मुकेश का सराहनीय सहयोग रहा।

थायराइड हार्मोन के कम या ज्यादा होने पर लक्ष्ण-

डाॅ प्रशांत ने बताया कि शरीर में थायराइड हार्मोन की कमी होने पर मरीज को कार्य करने में शिथिलता, सर्दी सामान्य से अधिक लगना, पैरों में सूजन आना, पेट या मोटापा होना, शरीर में कमजोरी महसूस होना होता है। वहीं थायराइड हार्मोन ज्यादा होने पर गर्मी  सामान्य से ज्यादा महसूस होती है। सर्दी में ठण्ड सामान्य से कम लगती है, मन बेचैन या अधीर रहता है, दिल की धड़कन तेज होती है, नींद में कमी रहती है, शरीर दुबला होने लगता है लेकिन भूख अच्छी लगती है।

निदेशक मनोज मित्तल ने बताया मित्तल हाॅस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं यथा हृदय रोग, हार्ट व वास्कुलर सर्जरी, कैंसर रोग, गुर्दा रोग, ब्रेन व स्पाइन रोग, एंडोक्राइनोलाॅजी, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध हंै। मित्तल हाॅस्पिटल अजमेर संभाग का एक मात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त हाॅस्पिटल है।  भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निर्धन व वंचित वर्ग को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान कर रहा है।

सन्तोष गुप्ता/जनसम्पर्क प्रबन्धक/9116049809

ajmer news , rajasthan news , horizon , horizon hind

© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved