Post Views 2
रिपोर्ट- इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग की ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाने वाले अंपायर अमिश साहेबा अजमेर शरीफ दरगाह ज़ियारत करने पहुंचे,जहा उनके साथ परिवारिक सदस्य भी मौजूद थे। सूफी संत हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर उन्होंने अक़ीदत की चादर और फुल पेश किए, खास बातचीत में अमिश ने बताया कि ख्वाजा साहब में उनकी बेहद आस्था है और वो अजमेर आये है। उन्होंने कामना की के उनके सभी शागिर्द अपनी ज़िंदगी मे ऊंचा मकाम हासिल करें।अमिश साहेबा को दरगाह ज़ियारत सैय्यद साबिर हुसैन चिश्ती ने कराई और तबर्रुक भेट कर दस्तरबंदी की।
April 21, 2018
गजेंद्र सिंह का नाम तय लेकिन सत्ता में राजपूतों की ज्यादा भागीदारी से फंसा पेंच
April 21, 2018
आज दो बेटियों की शादी थी पिता ने तड़के 4 बजे पत्नी भाई और उसकी पत्नी को मार डाला
April 20, 2018
एम् डी एस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर विजय श्रीमाली ने किया कुलपति का पदभार ग्रहन