Post Views 144
July 21, 2019
कला अंकुर खोज 2019 का आगाज | सूचना केंद्र पर हुआ आयोजन | है 31 स्कूल के ढाई से बच्चों ने लिया भाग
कला अंकुर 2019 का आज से आगाज हुआ सूचना केंद्र पर खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है कला अंकुर द्वारा पिछले 23 सालों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है अजमेर नसीराबाद पुष्कर केकड़ी ब्यावर अन्य जगह के 31 स्कूलों के 800 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है जिसमें जूनियर केटेगरी और सीनियर कैटेगरी दोनों के बीच यह प्रतियोगिता के की जा रही है जिसका फाइनल 4 अगस्त को होगा इसी दिन बच्चों को ट्रॉफी सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा
© Copyright Horizonhind 2019. All rights reserved