For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95942478
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करने पर ई-प्रमाण पत्र निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। गुरूवार को सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर राजकीय  पाॅलिटेक्निक काॅलेज माखुपुरा से रवाना हुए।  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ. भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के साथ गुरूवार रात्राी को क्षेत्रा में मतदान बूथों का निरीक्षण किया।  |  Ajmer Breaking News: #Ajmer: मतदान से कुछ घंटे पहले निर्वाचन आयोग और एसपी के निर्देशों की खुली अवहेलना, |  Ajmer Breaking News: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान होगा 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 मतदान दलों के रवानगी स्थल राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने व्यवस्थाएं देखी।  |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत कोटडा इलाके में परिवार गया था हनुमान मंदिर |  Ajmer Breaking News: मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के मंदिरों में उमडा भक्तों का सैलाब |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, अंतिम 72 घण्टों की एसओपी के संबंध में बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: सतरंगी सप्ताह के समापन पर हुआ दीपदान | 

राजस्थान न्यूज़: भीड़ ने पुलिस की जीप व बस फूंकी, पथराव में 4 थाना प्रभारियों सहित 30 घायल, पुलिस फायरिंग में 2 जख्मी

Post Views 741

July 16, 2019

दयपुर/जयसमंद/सराड़ा. उदयपुर/जयसमंद/सराड़ा | उदयपुर जिले में जावर माइंस थाना क्षेत्र के पिलादर गांव से युवक काे अगवा कर हत्या किए जाने के मामले में पिछले 4 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण साेमवार सुबह उग्र हाे गए। झरियाना गांव में स्थित युवक के ससुराल में करीब 700 लाेगाें की भीड़ ने माैके पर तैनात पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस जीप व मिनी बस में आग लगा दी।

भीड़ ने दाे राेडवेज बसाें काे भी फूंक दिया। बीस बाइकाें में ताेड़फाेड़ की। पथराव में चार थानाधिकारियाें सहित 15 पुलिसकर्मी व 15 ग्रामीण घायल हाे गए। एसपी कैलाशचंद्र बिश्नाेई ने बताया कि उपद्रवियाें ने सेमारी थानाधिकारी मुकेश कुमार काे घेरकर हमला करने की काेशिश की। बचाव में उन्हाेंने सर्विस रिवाॅल्वर से दाे फायर किए। इससे सल्लाड़ा निवासी बाबूलाल पटेल सहित एक अन्य ग्रामीण घायल हाे गया।

पिलादर निवासी युवक रमेश पटेल की 8 जुलाई काे अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में दाे अभियुक्तों काे गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन पुलिस जांच से असंतुष्ट पटेल समाज के लाेग पिछले चार दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। साेमवार काे मृतक के ससुराल के गांव झरियाना में बाइपास पर बैठक की जा रही थी। इस दौरान कुछ महिलाएं आक्रोशित होकर सड़क पर आ गईं। पुलिस ने समझाइश की, लेकिन वह नहीं हटीं।

उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया ताे ग्रामीणाें की भीड़ उग्र हो गई अाैर पथराव शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख एसपी कैलाशचंद्र बिश्नाेई सहित नाै थानाें के थानाधिकारियाें सहित करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियाें का जाब्ता माैके पर पहुंचा। एसपी कैलाश चंद्र बिश्नाेई ने बताया कि जाम लगा रहे ग्रामीणाें ने पथराव किया ताे पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हत्या के मामले में दाे अभियुक्ताें काे पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं। मामले की जांच जारी है। 


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved