For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95548012
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 , साप्ताहिक बुलेटिन अजमेर स्वीप  एक्सप्रेस के प्रवेशांक का हुआ विमोचन |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024, सीआरपीएफ के जवानों ने किया मतदान के लिए जागरूक  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024, कौशल केन्द्र में हुआ स्वीप कार्यक्रम |  Ajmer Breaking News: वोट वृक्ष संकल्प पातियों से सजा, हम अपना वोट जरूर देंगे इस संकल्प के साथ वोट वृक्ष की पत्तियां अपना संदेश देने लगी |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को जारी होगी चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना, , अभ्यर्थी 4 अप्रेल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे |  Ajmer Breaking News: संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक के पद पर नियुक्त डॉक्टर अरविंद खरे ने पहली बार पत्रकारों से की बातचीत |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम नांद में फायरिंग का मामला सामने आया । जहा युवक ने अपने गले में फायरिंग कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । |  Ajmer Breaking News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से अजमेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने किया दावा राजस्थान में कांग्रेस जीतेगी 15 सीटें ,केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार,राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री  |  Ajmer Breaking News: #मधुकर कहिन, लोकतंत्र की छोटी बहना ईवीएम का इंटरव्यू, नरेश राघानी |  Ajmer Breaking News: महंत अनादि सरस्वती ने गत 16 मार्च 2024 को  संघ की सहयोगी शिक्षण संस्था विद्याभारती विद्यालय मदार के प्रबुद्ध जन सम्मेलन के समारोह में अध्यक्षता की । | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: भागीरथ चौधरी v/s रिजु झुनझुनवाला

Post Views 891

April 18, 2019

#मधुकर कहिन

*भागीरथ चौधरी v/s रिजु झुनझुनवाला*
 *जीत किसी की भी हो लेकिन अजमेर के अच्छे दिन आना तय है*  

नरेश राघानी

इस लोकसभा चुनाव के दौरान चाहे मुद्दे कुछ भी हों , लेकिन अजमेर वासियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि जिनमें से किसी एक को अजमेर के वोटर को चुनना है वह *दोनों ही बहुत अच्छे इंसान* हैं। इस चुनाव के दौरान मैंने *दोनों का पर्सनल इंटरव्यू किया है। तो ईश्वर की असीम अनुकंपा से मुझे दोनों ही प्रत्याशियों के व्यवहार से मुखातिब होने का मौका मिला है।* कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी दोनों ही *व्यक्तिगत तौर पे बहुत सरल* और अच्छे इंसान हैं। रिजु इतने *धनाढ्य होने के बावजूद बहुत सरल* हैं वहीं *भगीरथ चौधरी में भी घमंडी नेताओं जैसी बू नहीं है* ।दोनों ही बहुत सहजता से लोगों से मिल रहे हैं। *रिजु एक व्यावसायिक घराने से हैं और उच्च शिक्षित* है तो *भगीरथ चौधरी भी अनुभवी* और ज़मीनी जुड़ाव वाले इंसान हैं। दोनों के पास अजमेर के लिए अपनी अपनी योजनाएं है। *रिजु अजमेर के दूदू क्षेत्र में टेक्सटाइल उद्योग विकसित कर अजमेर में रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाना चाहते हैं ।* और *भागीरथ किशनगढ़ में गुजरात के मोरवी ज़िले की तर्ज पर टाइल्स उद्योग विकसित करना चाहते हैं।* दोनों से ही बात करने पर यह ज्ञात हुआ कि *दोनों प्रत्याशी जल समस्या को लेकर बहुत संवेदनशील हैं।* रिजु ने भीलवाड़ा में जल समस्या के हल किये जाने की तर्ज पर कार्य योजना बना रखी है तो भागीरथ ने *चंबल नदी का पानी वैतरणी नदी से जोड़ कर बीसलपुर तक पहुंचने और वहां से लिफ्ट के माध्यम से अजमेर तक पहुंचाने की योजना बनाई है।* *रिजु युवा चेहरा है* और राजनीति के क्षेत्र में उनका यह पहला चुनाव है जबकि *भागीरथ चौधरी 10 साल तक किशनगढ़ से विधायक* रहे हैं।
हालांकि रिजु झुनझुनवाला और भगीरथ चौधरी के स्वभाव की तुलना करें तो दोनों ही बहुत ज़मीनी है, और *दोनों की ही इच्छाशक्ति अजमेर के विकास हेतु बहुत प्रबल नज़र आती है।* इसे आप ऐसे भी समझ सकते है कि *भले ही ये चुनाव देशभर में राष्ट्रवाद बनाम  रोजगार दिखाई देता हो*  परंतु  अजमेर के दृष्टिकोण से देखें तो *अजमेर का वोटर अपने सांसद के तौर पर जिस किसी को विजयश्री दिलवाएगा वह घाटे में नहीं जाएगा। चाहे जीते कोई भी अजमेर के अच्छे दिन अब आना तय हैं।* 


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved