For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95809985
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024, वोट घुमर से किया मतदान के लिए जागरूक |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, मतदान जागरूकता रथ रवाना |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा करवाई गई होम वोटिंग में मंगलवार को मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024, जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने किया स्ट्रोंग रूम का निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: क्लॉक टावर स्थित लक्ष्मी मार्केट में कॉम्प्लेक्स में 25 दुकानें, इनमें 10 मेडिकल स्टोर...पांच करोड़ की दवाएं स्वाह, 20 करोड़ से ज्यादा का नुकसान |  Ajmer Breaking News: अजमेर स्वीप का नवाचार मतदान बंदनवार, बंदनवार बांधकर मतदान के लिए की गई अपील |  Ajmer Breaking News: मेरा वोट होगा जरूर की थीम पर सोमवार को अजमेर दक्षिण में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र एकता नगर, राजा कोठी गुलाबबाड़ी क्षेत्र में सेल्फी पाॅइंट पर सेल्फी खिंचवाकर एवं क्षेत्राीय लोगों को रैली के द्वारा जागरूक किया गया |  Ajmer Breaking News: बंगाली नव वर्ष पोईला बैशाख का कचहरी रोड स्थित बंगाली हिंदू धर्मशाला में समाज के बंधुओ द्वारा समारोहपूर्वक मनाया गया। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा चुनाव-2024, बैनर युक्त अक्षय पात्र योजना की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | 

अजमेर न्यूज़: क्लब फैक्ट्री से रिफंड मंगवाने के चक्कर में एक युवक ने खोये 23,500 रूपए |

Post Views 1251

January 22, 2019

क्लब फैक्ट्री से रिफंड मंगवाने के चक्कर में एक युवक ने खोये 23,500 रूपए | फर्जी नंबर वाले ने करी ऑनलाइन ठगी | मामला कोतवाली थाने में दर्ज |


सिटी रिपोर्ट |


आदर्श नगर निवासी अमर हरवानी की पत्नी द्वारा क्लब फक्ट्री नामक ऑनलाइन एप से एक जुते आर्डर किये गए थे | इस एप पर आर्डर अपने आप कैंसिल होगया था | परेशानी की बात ये थी की अमर हर्वानी की पत्नी ने इसका पेमेंट भी ऑनलाइन किया था | इसके बाद जब आर्डर कैंसिल होगया और रिफंड भी नहीं आया तो अमर ने गूगल से क्लब फक्ट्री का नंबर निकाला जो की फर्जी था | उस नंबर पर अमर ने अपनी पूरी परेशानी बताई उसके बाद फर्जी ठग ने ठगी करने के लिए अमर से साड़ी ए टी एम् कार्ड की डिटेल्स मांगी और ऑनलाइन ठगी करते हुए अमर के खाते में पड़े 23,500 रूपए भी निकाल लिए | आर्डर किये जूतों की किमत मात्र 600 रूपए थी और रिफंड की चक्कर में अमर को 23,500 रूपए की चपत भी लग गई | अमर ने मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया जहा पर पुलिस मामला की जाच कर रही है | 


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved