For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95557390
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नॉमिनेशन भरने के उपलक्ष में टोरंटो गार्डन ,9 नंबर पेट्रोल पंप के पास 29 मार्च 2024 शुक्रवार को प्रात 10:00 बजे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की आम सभा का आयोजन किया जाएगा |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर के दक्षिण शैली के प्राचीन मंदिर श्री रमा वैकुण्ठ दिव्य देश नया रंगजी मंदिर का सालाना ब्रह्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा हे |  Ajmer Breaking News: सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में कार्यरत रहे सहायक कर्मचारी श्री पुरूषोत्तम दास विजयवर्गीय उस्ताद लगभग 40 वर्ष की राजकीय सेवा के पश्चात गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए है। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, दिव्यांगो ने किया मतदान के लिए प्रेरित |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित |  Ajmer Breaking News: शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल, अजमेर के सीईओ श्री मनोज साल्वी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी श्री रीतेश निरंजन चीफ कमर्शियल, एचआर हेड श्री नरोत्तम तिवारी के साथ किया रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ I |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 28 मार्च को जारी हुई अधिसूचना कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त |  Ajmer Breaking News: आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना में चेकिंग अभियान में 02 किलो 365 ग्राम सोना व नगद 172000 रूपये जब्त  |  Ajmer Breaking News: कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर नामांकन भरने के दौरान केवल पांच व्यक्तियों के प्रवेश के लिए रास्ता खुला रहेगा इसके लिए पुलिस ने चैन में ताला नहीं मिलने पर हथकड़ी ही लगा दी। |  Ajmer Breaking News: मित्तल मॉल में पीवीआर के तीन स्क्रीन शो कैंसल होने से दर्शकों ने किया हंगामा | 

कोरोना न्यूज़: सम्मान देने से मिलता है मांगने से नहीं मुनि प्रमाण सागर महाराज

Post Views 841

April 7, 2017

सम्मान देने से मिलता है मांगने से नहीं --मुनि प्रमाण सागर महाराज मदनगंज किशनगढ़ (भेरू सिंह चौहान) भारत विकास परिषद व सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित दिव्य सत्संग माला प्रवचन के तहत शुक्रवार को -मुनि प्रमाण सागर महाराज ने सत्संग प्रवचन माला में कुटुंब प्रबोधन परिवार की खुशहाली कि राज का व्याख्यान करते हुए कहा कि घर परिवार को खुशहाल व स्वर्ग बनाना है तो अहंकार ,अधीरता अधिक स्वत्रंत्रता व आलोचनाओं को त्यागना होगा । जिस घर के लोग प्रेम सहयोग प्रसंता सत्य हो वही स्वर्ग बसता है घर का वातावरण अच्छा बनने पर ही स्वर्ग का निर्माण होता है जिसमें जीवन में चित गुण होते हैं वही घर को स्वर्ग बना सकते हैं जीवन में देवत्व की प्रतिष्ठा करने पर ही स्वर्ग का सुख मिलेगा बदहाली से बचने के लिए उपाय बताते हुए सुखी परिवार का वर्णन किया अहंकार जीवन में अहंकार संबंधों को समाप्त कर देता है इसलिए मुनि ने अहंकार को मिटाने की कला सिखाते हुए कहा की विनम्रता को स्वीकार कर सामने वाले को सम्मान देना और परिवार में सम्बन्ध अच्छे होने चाहिए सम्मान देने से मिलता है मांगने से नहीं ,अहंकारी दुखी होने के तैयार होता है परंतु झुकने के लिये नहीं परिवार के प्रत्येक सदस्य को सम्मान देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा करनी चाहिए पिता का स्थान तो देवता से भी ऊंचा है मुनि ने कहा कि झुक जाओगे तो सुखी अकड़ोगे तो दुखी रहोगे मुनि ने कहा कि आज सहनशक्ति का अभाव हो गया है वर्तमान में छोटी-छोटी बातों पर अधीर हो जाते हैं नकारात्मक प्रतिक्रिया का संबंध खराब हो रहे हैं उनसे बचने के उपाय बताते हुए कहा कि मन में धैर्य है तो संयम आएगा और संयम सकारात्मक दिशा देता है इसे जीवन सुधर जाएगा । हड़बड़ से गड़बड़ होती है प्रतिक्रिया सदैव लड़वाती हे । और प्रतिभाव समझौते का रास्ता खोलती है अधिक स्वतंत्रता मुनि ने कहा कि वर्तमान में हर व्यक्ति स्वतंत्रता चाहते हैं लेकिन अधिक स्वतंत्रता के कारण परिवार गौण हो रहे हैं वह उन्हें स्वछंद बना देती है अपनों की उपेक्षा के कारण जीवन दुखी होता है परिवार में आजादी होनी चाहिए लेकिन अंकुश भी होना चाहिए आलोचना परिवार की खुशियां उपाय बताते हुए परिवार में किसी की आलोचना नहीं करनी चाहिए ,आलोचना आपस में नफरत पैदा करती है अनेक उदहारण देते हुवे मुनि ने बताया की परिवार के सदस्य की कमी के बजाए उसकी अच्छाई की और ध्यान देना चाहिए । आलोचना के कारण सही काम भी उलटे हो जाते हैं भारतीय संस्कृति में वैराग्य की बात है तलाक की नही । अपनी सोच व दृष्टि में बदलाव लाने के साथ अंहकार,अधीरता ,अधिक अधिक सवतंत्रता व् आलोचना को त्यागने पर ही परिवार सुखी और सार्थक हो पायेगा । मुनि विराट सागर महाराज ने कहा कि जिसके पा नही है उससे प्राप्त करना ही भक्ति हे । परिवार का सदस्य सहयोग नहीं करेंगे तो परिवार नही चलेगा वः टूट जाएगा । प्रत्येक सदस्यों को अपना अपना दायित्व निभाएंगे तो उस पर कभी भी संकट विपत्तिया नहीं आएगी संत बिगड़ी गाड़ी को सुधारने का वर्कशॉप है । मुनि ने गजल के माध्यम से बताया कि दुख सुख एक सबका अपना हो या बेगाना एक वह था जमाना एक है यह जमाना के माध्यम से जीवन का सार विस्तारपूर्वक समझाते हुए परिवार की खुशहाली का राज की जानकारी दी । इससे पूर्व मुनि प्रमाण सागर के मुखारविंद से मुनि विराट सागर महाराज के ससंघ सानिघ्य में दिव्य सत्संग प्रवचन माला का शुभारंभ नगर सुधार न्यास अलवर के चेयरमैन देवी सिंह शेखावत ,राधा सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश राठि,मार्बल सिटी हॉस्पिटल निदेशक ओमप्रकाश बेनावत , दाधीच समाज अध्यक्ष प्रेम सागर शर्मा ,ने चित्र अनावरण कर दिप प्रज्वलन किया ।

ajmer news , rajasthan news , horizon , horizon hind

© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved