For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95942505
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करने पर ई-प्रमाण पत्र निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। गुरूवार को सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर राजकीय  पाॅलिटेक्निक काॅलेज माखुपुरा से रवाना हुए।  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ. भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के साथ गुरूवार रात्राी को क्षेत्रा में मतदान बूथों का निरीक्षण किया।  |  Ajmer Breaking News: #Ajmer: मतदान से कुछ घंटे पहले निर्वाचन आयोग और एसपी के निर्देशों की खुली अवहेलना, |  Ajmer Breaking News: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान होगा 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 मतदान दलों के रवानगी स्थल राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने व्यवस्थाएं देखी।  |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत कोटडा इलाके में परिवार गया था हनुमान मंदिर |  Ajmer Breaking News: मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के मंदिरों में उमडा भक्तों का सैलाब |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, अंतिम 72 घण्टों की एसओपी के संबंध में बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: सतरंगी सप्ताह के समापन पर हुआ दीपदान | 

कोरोना न्यूज़: जर्जर भवन को नगर परिषद ने किया ध्वस्त

Post Views 751

November 17, 2018

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। सेंदड़ा रोड
स्थित एक जर्जर भवन को नगर परिषद
प्रशासन ने हटाने की कार्रवाई
की। इस दौरान कुछ युवकों ने विरोध
किया जिन्हें पुलिस और परिषद प्रशासन
ने समझाइश कर शांत किया।
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद
प्रशासन को इस संबंध में क्षेत्रवासियों
की ओर से पूर्व में शिकायत दी गई।
जिसमें बताया गया कि उक्त जर्जर भवन
कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। ऐसे
में परिषद प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति को
पूर्व में पाबंद भी किया था। शुक्रवार
को बिल्डिंग को ध्वस्त करने के दौरान
पास में ही रहने वाले कुछ लोगों ने
इसका विरोध भी किया। मगर मौके पर
मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाइश करने
का प्रयास किया। इस दौरान आयुक्त
सुखराम खोखर के समक्ष भी विरोध जताते
हुए जेसीबी मशीन पर भी चढ़कर

कार्रवाई का विरोध करने लगे।
बताते हैं कि यहां पूर्व में रूई
फैक्ट्री संचालित थी जो लंबे समय से बंद
पड़ी है। ऐसे में देखरेख में अभाव में
बिल्डिंग जर्जर हो गई। क्षेत्रवासियों की
शिकायत के बाद नगर परिषद प्रशासन
ने फैक्ट्री को खाली करने के लिए
नोटिस दिया था। नोटिस की अवधि पूर्ण
होने के बाद नगर परिषद की अतिक्रमण
शाखा टीम प्रभारी रतनसिंह पंवार
के नेतृत्व में पहुंची। मगर जब बिल्डिंग
को हटाने का काम शुरू हुआ तो वहां
मौजूद लोगों ने इसका विरोध शुरू कर
दिया। ऐसे में पंवार ने इसकी सूचना
परिषद आयुक्त सुखराम को दी। मौके
पर पहुंचे आयुक्त ने विरोध कर
युवकों को समझाइश करने का प्रयास
किया। साथ ही आयुक्त ने अपनी उपस्थिति
में जर्जर इमारत को ध्वस्त करने की
कार्रवाई को अंजाम दिया। काफी देर
तक चले हंगामे के बाद आखिरकार
परिषद प्रशासन को इमारत को ध्वस्त कर
दिया। इस अवसर पर परिषद जेईएन कपिल
गौरा, मोहिंदर फुलवारी सहित अन्य
कर्मचारी मौजूद थे।


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved