For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95548041
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मित्तल मॉल में पीवीआर के तीन स्क्रीन शो कैंसल होने से दर्शकों ने किया हंगामा |  Ajmer Breaking News: भारतीय जनता पार्टी से सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 , साप्ताहिक बुलेटिन अजमेर स्वीप  एक्सप्रेस के प्रवेशांक का हुआ विमोचन |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024, सीआरपीएफ के जवानों ने किया मतदान के लिए जागरूक  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024, कौशल केन्द्र में हुआ स्वीप कार्यक्रम |  Ajmer Breaking News: वोट वृक्ष संकल्प पातियों से सजा, हम अपना वोट जरूर देंगे इस संकल्प के साथ वोट वृक्ष की पत्तियां अपना संदेश देने लगी |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को जारी होगी चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना, , अभ्यर्थी 4 अप्रेल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे |  Ajmer Breaking News: संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक के पद पर नियुक्त डॉक्टर अरविंद खरे ने पहली बार पत्रकारों से की बातचीत |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम नांद में फायरिंग का मामला सामने आया । जहा युवक ने अपने गले में फायरिंग कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । |  Ajmer Breaking News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से अजमेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने किया दावा राजस्थान में कांग्रेस जीतेगी 15 सीटें ,केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार,राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री  | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: भगवान् कृष्णा सब देख रहे हैं ...

Post Views 771

April 3, 2017

एक पुराणिक कहावत है की - अल्प ज्ञान अती भयंकुरु अर्ताथ - कम ज्ञान बहुत खतरनाक वस्तु है | जो की इन दिनों साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है जब एक सिरफिरा राजनेता भगवान् कृष्णा की तुलना एक काल्पनिक पात्र से करता है और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी के महिला सुरक्षा को लेकर उठाये गए सराहनीय कदम को लेकर सोशल मीडिया पर यह कह बैठता है की - रोमियो ने तो एक महिला से प्यार किया था जबकि भगवान् कृष्णा ने १६००० महिलाओं से तो क्यूँ न एंटी रोमियो स्क्वाड का नाम एंटी कृष्णा स्क्वाड रख दिया जाए | यह साफ़ दर्शाता है की इस देश में राजनेताओं की अपनी ही संस्कृति को लेकर समझ कितनी पानी में है | शायद वह महानुभाव यह भूल गए की भगवान् कृष्णा ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया और इसके पीछे कौनसी लोक कल्याण की भावना थी | भगवत पुराण में इस प्रसंग को लेकर साफ़ साफ़ लिखा है जब दैत्य नरकासुर ने तीनो लोकों में त्राहि त्राहि मचाते हुए देवताओं के रजा इंद्र की माता अदिति के कुंडल चुरा लिए और पृथ्वी लोक के राजाओं को परास्त कर उमकी १६००० बेटियां हरण कर अपने साथ मणिपर्वत ले गया तब देवराज इंद्र भगवान्स कृष्णा के पास पहुंचे और उनसे रक्षा की गुहार की | जिस पर भगवान् कृष्णा और सत्यभामा गरुड़ पर सवार होकर मणिपर्वत पहुंचे और नरकासुर का वध कर सभी १६००० स्त्रियों को उसके कब्जे से आज़ाद किया |सभी स्त्रीयों ने यह कह कर भगवान् कृष्णा से गुहार की और विनती करते हुए कहा की अब हम सभी को पृथ्वीलोक में जाकर पुरे समाज का सामना करना पड़ेगा और हमें कोई भी स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि हम एक असुर द्वारा हरण कर लायी गयी है और हमें समाज गलत द्रिष्टी से देखेगा |जिस पर भगवान् कृष्णा ने उन सभी को अपना नाम देकर लोकलज्जा से रक्षा करने के मंतव्य से अपनी पत्नीयां स्वीकार किया | ऐसी स्वच्छ भावना की तुलना एक अंग्रेज़ी प्रेमकथा से कर इस तरह का निर्लज बयान देना बहुत शर्मनाक है |बिना पूर्ण ज्ञान के बस राजनीति चमकाने के लिए इतना गैर जिम्मेदाराना बयान देना भला कहाँ तक वाजिब है ? वैसे भी रोमियो जूलिएट को आज तक उनके अपने ही देश में भगवान् यीशु के समकक्ष दर्जा प्राप्त नहीं है, जबकि भगवान् कृष्णा को पूरा विश्व लार्ड कृष्णा कह कर ही संबोधित करता है | यानी की भगवान् कृष्णा की तुलना विलियम शेक्सपीयर के एक काल्पनिक पात्र से करना तो शायद शेक्सपीयर के खुद के देश में भी संभव नहीं होगा | फिर भी हमारे समझदार राजनेता ऐसा चमत्कार इस देश में इसीलिए कर पाते हैं क्यूंकि यहाँ पर क़ानून व्यवस्था बड़ी लचर है और बड़ी आसानी से इस तरह के लोग कुछ भी बकवास कर के लाखों लोगो का दिल दुखाने में सक्षम हैं | और क्यूँ न हो जब ऐसी बात करने वाला खुद ही कानून का खिलाड़ी है | अंत में गाज़ियाबाद निवासी मुकेश मित्तल को इस सिरफिरे को थप्पड़ मारने वाले को एक लाख रुपया इनाम देने की घोषणा हेतु साधुवाद दिए बिना इस लेख का कोई महत्त्व नहीं होगा |और बहुत जल्द ही उनकी इस पुनीत पहल का पूरा देश स्वागत करता नज़र आएगा | खैर जो भी हो भगवान् कृष्णा सब कुछ बड़ी सरलता से देख रहे है और शीघ्र ही इस समझदार प्राणी का इलाज खुद ब खुद होता हुआ दिखाई देगा |


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved