For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95559910
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नॉमिनेशन भरने के उपलक्ष में टोरंटो गार्डन ,9 नंबर पेट्रोल पंप के पास 29 मार्च 2024 शुक्रवार को प्रात 10:00 बजे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की आम सभा का आयोजन किया जाएगा |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर के दक्षिण शैली के प्राचीन मंदिर श्री रमा वैकुण्ठ दिव्य देश नया रंगजी मंदिर का सालाना ब्रह्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा हे |  Ajmer Breaking News: सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में कार्यरत रहे सहायक कर्मचारी श्री पुरूषोत्तम दास विजयवर्गीय उस्ताद लगभग 40 वर्ष की राजकीय सेवा के पश्चात गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए है। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, दिव्यांगो ने किया मतदान के लिए प्रेरित |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित |  Ajmer Breaking News: शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल, अजमेर के सीईओ श्री मनोज साल्वी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी श्री रीतेश निरंजन चीफ कमर्शियल, एचआर हेड श्री नरोत्तम तिवारी के साथ किया रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ I |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 28 मार्च को जारी हुई अधिसूचना कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त |  Ajmer Breaking News: आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना में चेकिंग अभियान में 02 किलो 365 ग्राम सोना व नगद 172000 रूपये जब्त  |  Ajmer Breaking News: कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर नामांकन भरने के दौरान केवल पांच व्यक्तियों के प्रवेश के लिए रास्ता खुला रहेगा इसके लिए पुलिस ने चैन में ताला नहीं मिलने पर हथकड़ी ही लगा दी। |  Ajmer Breaking News: मित्तल मॉल में पीवीआर के तीन स्क्रीन शो कैंसल होने से दर्शकों ने किया हंगामा | 

कोरोना न्यूज़: गोल्ड छीनकर भाग रहे थे लुटेरे, ज्वैलर ने पीछा किया तो 9 बार चाकू मारे

Post Views 791

December 12, 2017

चित्तौड़ से कोटा माल बेचने आए ज्वैलर जगदीश साेनी को सोमवार रात स्वर्ण रजत मार्केट के बाहर 3 बदमाशों ने लूट लिया। लुटेरे घात लगाकर बैठे थे और आते ही ज्वैलर से बैग, मोबाइल और चेन छीनने का प्रयास किया। जगदीश ने हिम्मत दिखाते हुए सामना किया तो लुटेरों ने उनके हाथ पेट और सीने पर चाकुओं से ताबड़तोड़ 9 वार कर दिए। बदमाश ज्वैलर की एक सोने की चेन लूटकर ले गए। घटना स्थल से 150 मीटर दूर पुलिस चौकी है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर रात तक व्यापारी का कल तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।


सीसीटीवी में कैद हुई घटना
- घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी विशाल बंसल भी रात को मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। जिस जगह वारदात हुई वह सड़क पूरी खून से सन चुकी थी।

- बंसल ने एडिशनल एसपी समस्त अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई बंसल ने कैमरे में पूरी घटना को देखा और पुलिस जांच के निर्देश दिए।


डेढ़ सौ कदम की दूरी पर है चौकी, व्यापारी बोले- सो रही है पुलिस
- जिस जगह घटना हुई है उससे 150 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है। बदमाश किस तरह से बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं यह इससे साफ झलकता है। व्यापारियों से हो रही आए दिन की घटनाओं के बाद कोटा के व्यापारी खासे नाराज हैं।

- रमेश सोनी का कहना है कि स्वर्ण रजत मार्केट के आस-पास काफी अतिक्रमण हो रहा है, जहां से रेकी करने के बाद बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम देते हैं।

- व्यापारी सुरेंद्र गोयल विचित्र का कहना है कि पुलिस और प्रशासन किसी बड़ी वारदात के इंतजार में है। कई बार कहने पर भी पुलिस और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे।

3 बदमाशों ने धावा बोला, 2.70 लाख रु. व जेवर का बैग बचा लिया

'मैं चित्तौड़ का रहने वाला हूं और कोटा में 3 साल से सोने-चांदी के आभूषण की खरीद-फरोख्त कर रहा हूं। सोमवार को मेरे साथ दूसरे व्यापारी अरविंद भी थे जो कि मार्केट के अंदर ही थे। रात करीब 8 बजे मैं माल बेच कर स्वर्ण रजत मार्केट से बाहर निकला और अपनी कार की तरफ बढ़ा। कार के नजदीक पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने हमला करते हुए मुझे लूटने का प्रयास किया। लाल टी-शर्ट वाले बदमाश ने सबसे पहले मेरी चेन पर हाथ डाला तो मैंने झटक कर उसे दूर कर दिया। दूसरे टोपी वाले बदमाश ने मेरा मोबाइल छीनने का प्रयास किया तो मैंने उसका भी सामना किया। वह लोग कामयाब नहीं हो सके तो तीसरा बदमाश आया और मेरे हाथ पर चाकू से वार करने लगा। इस हाथ में मैंने बैग पकड़ा हुआ था। वह चाकू से वार करते हुए बार-बार बोल रहा था कि बैग छोड़ दे। इसके बाद भी मैंने बैग नहीं छोड़ा। बदमाश ने मेरी पीठ और पेट में चाकू से वार किया। मैं अधमरी स्थिति में हो चुका था, लेकिन फिर भी बदमाशों का सामना कर रहा था। वारदात देखकर थोड़ी दूर पर लोग भी इकट्ठा हो रहे थे, लेकिन कोई मेरी मदद को सामने नहीं आया।


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved