For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95546047
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 , साप्ताहिक बुलेटिन अजमेर स्वीप  एक्सप्रेस के प्रवेशांक का हुआ विमोचन |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024, सीआरपीएफ के जवानों ने किया मतदान के लिए जागरूक  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024, कौशल केन्द्र में हुआ स्वीप कार्यक्रम |  Ajmer Breaking News: वोट वृक्ष संकल्प पातियों से सजा, हम अपना वोट जरूर देंगे इस संकल्प के साथ वोट वृक्ष की पत्तियां अपना संदेश देने लगी |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को जारी होगी चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना, , अभ्यर्थी 4 अप्रेल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे |  Ajmer Breaking News: संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक के पद पर नियुक्त डॉक्टर अरविंद खरे ने पहली बार पत्रकारों से की बातचीत |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम नांद में फायरिंग का मामला सामने आया । जहा युवक ने अपने गले में फायरिंग कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । |  Ajmer Breaking News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से अजमेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने किया दावा राजस्थान में कांग्रेस जीतेगी 15 सीटें ,केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार,राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री  |  Ajmer Breaking News: #मधुकर कहिन, लोकतंत्र की छोटी बहना ईवीएम का इंटरव्यू, नरेश राघानी |  Ajmer Breaking News: महंत अनादि सरस्वती ने गत 16 मार्च 2024 को  संघ की सहयोगी शिक्षण संस्था विद्याभारती विद्यालय मदार के प्रबुद्ध जन सम्मेलन के समारोह में अध्यक्षता की । | 

कोरोना न्यूज़: IND-SL टेस्टः इंडिया का स्कोर 100 रन के पार, मुरली ने लगाई फिफ्टी

Post Views 781

November 25, 2017

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 46 ओवर में 1 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। मुरली विजय (61) और चेतेश्वर पुजारा (33) क्रीज पर हैं। मैच में पहले दिन श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 205 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 11 रन बनाए थे।

मुरली ने लगाई फिफ्टी

- मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे मुरली विजय ने शानदार बैटिंग करते हुए टेस्ट करियर की 16वीं फिफ्टी लगाई।
- विजय ने अपने 50 रन 112 बॉल पर पूरे किए। उन्होंने शनाका की बॉल पर चौका लगाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की थी।

मुरली को मिला था जीवनदान

- मैच के दूसरे दिन 17.1 ओवर में मुरली विजय को एक लाइफलाइन मिली, जब रंगना हेराथ की बॉल पर शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर ने उनका कैच छोड़ दिया। 
- विजय ने ये शॉट आगे बढ़कर मारा था, इस दौरान ना केवल उनका कैच छूटा बल्कि रनआउट का चांस भी निकल गया।
- कैच के चक्कर में विकेटकीपर डिकवेला आगे आ गए, और जब फील्डर ने थ्रो मारा तो वो निशाने पर नहीं लगा। जिससे रन आउट का चांस भी निकल गया।

पहले दिन ऐसे आउट हुए थे लोकेश राहुल

- पहली इनिंग में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 रन पर ही पहला विकेट गिर गया।
- भारत को पहला झटका 3.5 ओवर में लगा, जब लाहिरू गमागे ने लोकेश राहुल (7) को बोल्ड कर दिया।

ऐसी रही थी श्रीलंका की पहली इनिंग

- मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग ली और 1st इनिंग में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान दिनेश चांडीमल ने 57, दिमुथ करुणारत्ने ने 51 और निरोशन डिकवेला ने 24 रन बनाए।
- श्रीलंका की बैटिंग के दौरान भारत की ओर से आर. अश्विन ने 4 तो इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।


पहली इनिंग में ऐसे आउट हुए थे श्रीलंकाई बैट्समैन

- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। 
- 4.5 ओवर में इशांत शर्मा की बॉल पर सदीरा समरविक्रमा (13) को चेतेश्वर पुजारा ने कैच कर लिया।
- श्रीलंका को दूसरा झटका लाहिरू थिरिमाने के रूप में लगा। वो 24.6 ओवर में 9 रन (58 बॉल) बनाकर अश्विन की बॉल पर बोल्ड हो गए।
- मेहमान टीम को तीसरा झटका लंच के ठीक बाद लगा। जब 29.6 ओवर में रवींद्र जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज (10) को lbw करते हुए उन्हें आउट कर दिया।
- चौथा विकेट दिमुथ करुणारत्ने (51) का रहा। 50.6 ओवर में इशांत शर्मा ने उन्हें lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 122 रन था।
- अगला विकेट 160 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा को मिला। जब 60.6 ओवर में उनकी बॉल पर डिकवेला (24) को इशांत शर्मा ने कैच कर लिया।
- 6th विकेट अश्विन ने लिया। उन्होंने 2 रन के स्कोर पर शनाका को बोल्ड कर दिया। इसके बाद दिलरुवान परेरा (15) को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
- सातवां और आठवां विकेट 6 बॉल के अंदर गिरा। सातवां विकेट जडेजा ने दिलाया। जब उन्होंने 70.4 ओवर में दिलरुवान परेरा को lbw आउट कर दिया।
- 71.3 ओवर में कप्तान दिनेश चांडीमल (57) अश्विन की गेंद पर lbw आउट हो गए। ये श्रीलंका का आठवां विकेट था।
- इशांत शर्मा ने 78.6 ओवर में सुरंगा लकमल को साहा के हाथों कैच करा नौवां झटका दिया। अगले ओवर में आर. अश्विन की पहली बॉल पर रंगना हेराथ (4) को रहाणे ने कैच कर लिया। 
- भारत की ओर से आर. अश्विन सबसे सफल बॉलर रहे, जिन्होंने 4/67 विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 3/56 तो वहीं इशांत शर्मा ने भी 3/37 विकेट लिए।


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved