For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95848873
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News:  राजगढ धाम पर हुआ अखण्ड़ ज्योति का विधिवत समापन ,  राजगढ़ गांव की ओर से चढ़ा झंडा  |  Ajmer Breaking News: भाजपा कार्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित , विकसित भारत के संकल्प  को  साकार करने के लिए भाजपा के साथ आगे बढ़े- दीया  कुमारी  |  Ajmer Breaking News:  भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी आवेश खान अजमेर शरीफ दरग़ाह पहुंचे, जहा उन्होंने सूफी हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज रहमातुल्लाह अलेही के आस्ताना पर अक़ीदत की चादर पेश की और ज़िंदगी मे कामयाबी की दुआ मांगी। |  Ajmer Breaking News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में  ट्रांसजेंडरस मतदाता जागरूकता हेतु “चुनाव का पर्व देश का गर्व” कार्यक्रम का आयोजन किया गया |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चयनगंज थाना अंतर्गत 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर गैंगरेप के मामले में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: वैशाली नगर की जनता कॉलोनी में आवासीय भवन खरीद कर उसे तुड़वाकर व्यावसायिक निर्माण करने के मामले में क्षेत्र में आक्रोश |  Ajmer Breaking News: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के चुनाव कार्यालय में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अजमेर पहुंची। |  Ajmer Breaking News: लोकतंत्र के महापर्व मतदान तिथि 26-04-2024 पर अपना वोट अवश्य देने हेतु सप्तरंगी सप्ताह थीम  नारा उंगली पर निशान राष्ट्र के नाम के साथ मजदूर वर्ग को पीले चावल व मीठा मुंह करवाकर निमंत्रण दिया गया। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, मतदाता जागरूकता वीडियो को किया जारी, पोस्टर का भी हुआ विमोचन |  Ajmer Breaking News: युवाओ से ही भाजपा की जीत संभव- अंकित चेची, उपस्थित युवा कार्यकर्ताओ ने अबकी बार 400 पार के नारे लगाए  | 

राष्ट्रीय न्यूज़: गुजरात: कांग्रेस ने जारी की 77 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, 23 पटेलों को मौका

Post Views 781

November 20, 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार रात 77 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट का एलान किया। जिसमें सीनियर लीडर अर्जुन मोढवाडिया को पोरबंदर, वहीं शक्ति सिंह गोहिल को मांडवी से टिकट दिया गया है। राजकोट सीट से बीजेपी के सीएम विजय रुपाणी के खिलाफ कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु को कैंडिडेट बनाया गया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 77 कैंडिडेट्स में से 23 पटेल कम्युनिटी से हैं। 12 कैंडिडेट्स कोली, आठ ओबीसी और सात दलित कम्युनिटी से हैं। 14 सीटों पर पिछली बार लड़े कैंडिडेट्स को ही टिकट दी गई है। शक्तिसिंह गोहिल को कच्छ की मांडवी सीट से टिकट दिया है। कांग्रेस के पावर में आने पर गोहिल मुख्यमंत्री पोस्ट के मजबूत दावेदार होंगे।


पहली लिस्ट में 23 सीटों पर पटेल और 12 पर कोली




- कांग्रेस की पहली लिस्ट में 77 उम्मीदवारों में से 23 पटेल समुदाय से हैं। 12 उम्मीदवार कोली, 8 ओबीसी और 7 दलित समुदाय से हैं। 14 सीटों पर पिछली बार लड़े कैंडिडेट्स को ही टिकट मिला है।


गुजरात कांग्रेस प्रेसिडेंट सोलंकी नहीं लड़ेंगे चुनाव

- इससे पहले रविवार को ही गुजरात में कांग्रेस लीडर्स ने पाटीदार आंदोलन से जुड़ी हार्दिक पटेल की टीम से मुलाकात की। मुलाकात के बाद गुजरात कांग्रेस चीफ भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि पाटीदार नेताओं से बातचीत कामयाब रही है।

- गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने असेंबली इलेक्शन लड़ने से इनकार कर दिया है। रविवार शाम मीडिया से बातचीत में सोलंकी ने साफ कहा कि वो इस बार किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, सोलंकी ने ये भी कहा कि वो पार्टी से नाराज नहीं हैं।

- बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो फेज में मतदान होना है। पहले फेज में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 21 नवंबर, दूसरे चरण में 27 नवंबर है।


बीजेपी 106 कैंडिडेट्स का एलान किया

- बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए अब तक कुल 106 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने पहली लिस्ट में 70 कैंडिडेट्स का एलान किया था। दूसरी लिस्ट में 36 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। दूसरी लिस्ट में दो कैंडिडेट अनुसूचित जाति (SC) और 12 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हैं।


BJP सांसद वाघेला की चेतावनी- बेटे को टिकट नहीं मिला तो पार्टी छोड़ दूंगा

- कैंडिडेट्स की दो लिस्ट में करीब 20 विधायकों का टिकट कटने के बाद गुजरात में बीजेपी से सांसद लीलाधर वाघेला ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर उनके बेटे को टिकट नहीं मिला तो वह पार्टी छोड़ देंगे। 82 साल के वाघेला डीसा से अपने बेटे दिलीप वाघेला के लिए टिकट चाहते हैं।

- वहीं, पंचमहाल से बीजेपी के ही सांसद प्रभातसिंह चौहाण ने कालोल से अपनी पत्नी को टिकट नहीं देने पर निर्दलीय लड़ने की चेतावनी दी। बीजेपी 182 में से 106 सीटों के लिए कैंडिडेट्स का नामों का एलान कर चुकी है। अब तक एक मंत्री और पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी समेत करीब 20 विधायकों के टिकट कटे हैं।


कांग्रेस कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट



सीटकैंडिडेट
1मांडवीशक्तिसिंह गोहिल
2अंंजारवीके हंबल
3गांधीधाम-एससीकिशोर पिंगोल
4दासदा-एससीनौशादजी सोलंकी
5लिंबडीसोमाभाई पटेल
6वाधवानमोहनभाई पटेल
7चोटिलारुत्विक मकवाना
8ध्रांगधापुरुषोत्तम साबरिया
9मोरबीबृजेश मेर्जा
10टंकाराललित कागथरा
11वांकानेरमो.जावेद पीरजादा
12राजकोट प.इंद्रनील राज्यगुरु
13राजकोट ग्रा. एससीवाश्रम संगठिया
14जसदणकुंवरजी बावलिया
15गोंडलअर्जुन खटरिया
16जैतपुररवि अंबालिया
17धोराजीललित वासोया
18कालवड-एससीप्रवीण मुछड़िया
19जामनगर ग्रा.वल्लभ धाड़रिया
20जामजोधपुरचिराग कालरिया
21पाेरबंदरअर्जुन मोढ़वाडिया
22कुटियानावेजाभाई मोडदरा
23मानावदरजवाहर छावड़ा
24जूनागढ़अमित थुम्मर
25विसावदरहर्षद रिबाड़िया
26केशोदजयेश लाढाणी
27मांगरोलबाबूभाई वाजा
28सोमनाथविमल चूड़ासमा
29तलालाभगवान बारद
30कोडिनार-एससीमोहन वाला
31उनापुंजभाई वंश
32धारीजेवी काकड़िया
33अमरेलीपरेश धानाणी
34लाठीबृजभाई थुम्मर
35सावरकुंडलाप्रताप धुद्धात
36राजुलाअमरीश डेर
37महुआविजय बरइया
38तलाजाकनुभाई बरइया
39गरियाधरपीएम खेनी
40पालितानाप्रवीण राठौड़
41भावनगर ग्रा.कांतिभाई चौहान
42भावनगर पूर्वनीताबेन राठौड़
43भावनगर प.दिलीपसिंह गोहिल
44गधाड़ा-एससीप्रवीण मारू
45बोटादमनहर पटेल
46नांदोड़-एसटीप्रेमसिंह बसावा
47जंबूसरसंजय सोलंकी
48वागरासुलेमान पटेल
49भरूचकिरण ठाकोर
50अंकलेश्वरअनिल भगत
51व्यारा-एसटीपूनाभाई गामित
52निझर-एसटीसुनील गामित
53डांग-एसटीमंगल गावित
54जलालपोरपरिमल पटेल
55नवसारीभावना पटेल
56कंडेवी-एसटीसुरेश हलपति
57बांसदा-एसटीअनंत पटेल
58धरमपुर-एसटीईश्वर पटेल
59वलसाडनरेंद्र टंडेल
60पारडीभरत पटेल
61कपराडा-एसटीजीतूभाई चौधरी
62उंबरगांव-एसटीअशोक पटेल


सूरत की 12 सीटों पर इन्हें मिले टिकट

63लिम्बायतरविंद्र पाटिल
64उधनासतीष पटेल
65चौर्यासीयोगेश पटेल
66मजूराअशोक कोठारी
67सूरत पूर्वनितिन भरुचा
68सूरत पश्चिमइकबाल पटेल
69सूरत उत्तरदिनेश काछड़िया
70कतारगामजिग्नेश मेवासा
71करंजभावेश बुम्भालीया
72कामरेजनीलेश कुम्भाणी
73ओलपाडयोगेंद्र सिंह बाकरोला
74वरच्छाप्रफुल तोगड़िया


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved