For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95942463
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करने पर ई-प्रमाण पत्र निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। गुरूवार को सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर राजकीय  पाॅलिटेक्निक काॅलेज माखुपुरा से रवाना हुए।  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ. भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के साथ गुरूवार रात्राी को क्षेत्रा में मतदान बूथों का निरीक्षण किया।  |  Ajmer Breaking News: #Ajmer: मतदान से कुछ घंटे पहले निर्वाचन आयोग और एसपी के निर्देशों की खुली अवहेलना, |  Ajmer Breaking News: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान होगा 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 मतदान दलों के रवानगी स्थल राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने व्यवस्थाएं देखी।  |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत कोटडा इलाके में परिवार गया था हनुमान मंदिर |  Ajmer Breaking News: मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के मंदिरों में उमडा भक्तों का सैलाब |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, अंतिम 72 घण्टों की एसओपी के संबंध में बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: सतरंगी सप्ताह के समापन पर हुआ दीपदान | 

अजमेर न्यूज़: दीपोत्सव का आगाज...

Post Views 781

October 18, 2017

depotsav ka aagaj....

घर से खरीदारी करने निकलें, तो इन मार्गों का रखें ध्यान 

यातायात पुलिस ने छोटी और बड़ी दिवाली पर आम नागरिकों की सुविधा के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की है। पुलिस ने अलग-अलग व्यवस्था की है। 

जो वाहन चालक शहर के वर्जित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करना चाहते हैं वे निम्न मार्गों का प्रयोग कर सकेंगे- 

{ब्यावर रोड नसीराबाद रोड की तरफ जाने वाले वाहन - जयपुररोड की तरफ से आने वाले वाहन सेशन कोर्ट तिराहा से वाया सीआरपीएफ पुलिया, राजा साइकिल चौराहा, नो नंबर पेट्रोल पंप होकर रामगंज, ब्यावर रोड नसीराबाद रोड की ओर जा सकेंगे। 

{ब्यावर नसीराबाद रोड की तरफ से आने वाले वाहन - ब्यावरनसीराबाद रोड की तरफ से आने वाले वाहन मार्टिंडल ब्रिज से वाया तोपदड़ा वैकल्पिक श्रीनगर रोड होकर जा सकेंगे। 

{पुष्कर रोड की तरफ से आने वाले वाहन - पुष्कररोड की तरफ से आने वाले वाहन रीजनल कॉलेज से वाया वैशालीनगर होकर आनासागर टी पुलिया, जवाहर रंगमंच, सावित्री तिराहा से रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जा सकेंगे। 

पैदल भ्रमण करने वालों के लिए - जो व्यक्ति शहर में पैदल चलकर मुख्य बाजारों में खरीदारी करने रोशनी देखना चाहते हैं, वे अपने वाहनों को उपरोक्त बिंदु संख्या 1 से 8 तक के स्थानों पर पार्क करके शहर में जा सकेंगे। 

यातायात पुलिस ने 17 से 19 अक्टूबर तक सुबह 10 से रात 12 बजे तक मदारगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, नया बाजार, चूड़ी बाजार तथा केसरगंज क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रखा है। उपरोक्त स्थानों पर जाने के लिए जन साधारण अपने वाहनों को निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे। 

1.सूचना केंद्र - जयपुररोड, हाॅस्पिटल एवं लोहागल की तरफ के वाहन। 

2.रामप्रसाद घाट वैकल्पिक मार्ग - रामनगर,आनासागर चौकी, रीजनल कॅालेज एवं पुष्कर रोड की तरफ से आनेवाले वाहन। 

3.प्राइवेट बस स्टैंड - वैशालीनगर, शास्त्रीनगर एवं हाॅस्पिटल रोड से आने वाले वाहन। 

4.इंडिया मोटर्स चौराहा - कुंदननगर, जयपुर रोड, कचहरी रोड के वाहन। 

5.इंदिरा गांधी स्मारक पार्किंग - नसीराबादरोड, श्रीनगर रोड राजा साइकिल चौराहा की तरफ से आने वाले। 

6.गवर्नमेंट कॉलेज चौराहा - अलवरगेट, केसर गंज बाबू मोहल्ला एवं रामगंज की तरफ से आने वाले वाहन। 

7.गोशाला आशागंज - अजयनगर,भगवानगंज की तरफ से आने वाले वाहन। 

8.ट्राम्बे स्टेशन - पहाड़गंज,नवाब का बेड़ा, हरिजन बस्ती से आने वाले वाहन। 

यातायात पुलिस ने 19 अक्टूबर तक सुबह 10 से रात 12 बजे तक मदारगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, नया बाजार, चूड़ी बाजार तथा केसरगंज क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रखा है। उपरोक्त स्थानों पर जाने के लिए जन साधारण अपने वाहनों को निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे। 

{सूचना केंद्र - जयपुररोड, हाॅस्पिटल एवं लोहागल की तरफ के वाहन। 

{रामप्रसाद घाट वैकल्पिक मार्ग - रामनगर,आनासागर चौकी, रीजनल कॅालेज एवं पुष्कर रोड की तरफ से आने वाले वाहन। 


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved