For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95941934
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करने पर ई-प्रमाण पत्र निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। गुरूवार को सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर राजकीय  पाॅलिटेक्निक काॅलेज माखुपुरा से रवाना हुए।  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ. भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के साथ गुरूवार रात्राी को क्षेत्रा में मतदान बूथों का निरीक्षण किया।  |  Ajmer Breaking News: #Ajmer: मतदान से कुछ घंटे पहले निर्वाचन आयोग और एसपी के निर्देशों की खुली अवहेलना, |  Ajmer Breaking News: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान होगा 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 मतदान दलों के रवानगी स्थल राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने व्यवस्थाएं देखी।  |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत कोटडा इलाके में परिवार गया था हनुमान मंदिर |  Ajmer Breaking News: मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के मंदिरों में उमडा भक्तों का सैलाब |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, अंतिम 72 घण्टों की एसओपी के संबंध में बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: सतरंगी सप्ताह के समापन पर हुआ दीपदान | 

राष्ट्रीय न्यूज़: विपासना से आज फिर होगी पूछताछ, पूछे जा सकते हैं डेरे की प्रॉपर्टी से जुड़े सवाल

Post Views 761

October 16, 2017

vipasana se aaj fier hogi puchtachh,puchhe ja sakti h dere ke proparti se jude saval

 डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट मेंबर विपासना इंसां से पंचकूला पुलिस सोमवार को फिर पूछताछ करेगी। उसे दोबारा पंचकूला बुलाया गया है। विपासना से डेरे की प्रॉपर्टी से जुड़े कई सवाल पूछे जा सकते हैं। इससे पहले विपासना और हनीप्रीत को आमने-सामने बैठाकर 13 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। बता दें कि ये दोनों साध्वी रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की सबसे खास राजदार हैं। लैपटॉप, डायरी पर भी हो सकती है पूछताछ...

- विपासना से डेरे की बेनामी प्रॉपर्टी के अलावा गायब लैपटॉप और डायरी के बारे में भी सवाल किए जाएंगे। 
- पुलिस डेरे से जुड़ी प्रॉपर्टीज की जानकारी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) तक पहुंचा रही है। पुलिस ईडी को एक हार्ड डिस्क भी सौंप चुकी है, जिसमें डेरे की प्रॉपर्टी का ब्योरा है।

हनीप्रीत और विपासना इंसां में हुई थी तू तू-मैं मैं

- बीते शुक्रवार को जब हनीप्रीत इंसां और विपासना को पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी तो पहले सब कुछ नॉर्मल रहा, लेकिन जब हनीप्रीत विपासना एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगीं तो उस दौरान दोनों में खूब तू-तू-मैं-मैं हुई।

- 4 घंटे 51 मिनट तक हुई इस पूछताछ में हनीप्रीत ने हर सवाल में विपासना को घसीटा, वहीं विपासना ने पुलिस के 40 क्रॉस सवालों के जवाब में कुछ नहीं बताया। अब पुलिस ने इसीलिए विपासना को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।

हनीप्रीत इंसां ने हर सवाल में विपासना को घसीटा

- हनीप्रीत: 17 अगस्त को डेरे की मींटिंग की मेरी लीडरशिप में हुई थी। विपासना इंसां वहां थी। मैंने उसे देखा भी था शायद।
- विपासना: मैं डेरे में जरूर होती हूं, लेकिन उसके अलावा भी कई काम होते हैं। ऐसे में मैं उस मीटिंग में आई ही नहीं थी। न ही मुझे जानकारी है। मुझे याद नहीं है, सोचकर बताऊंगी।
- हनीप्रीत: रोहतक से आने के बाद मैंने डेरे में विपासना से मुलाकात की थी।
- विपासना: हां, ये डेरे में आई थी, लेकिन उसके बाद चली गई थी।
- हनीप्रीत: इस मुलाकात के दौरान मैने लैपटॉप, कुछ डॉक्युमेंट्स, डायरी और मोबाइल विपासना इंसां को दिए।
- विपासना: नहीं, मुझे तो सिर्फ मोबाइल मिला था। उसके अलावा हनीप्रीत ने मुझे कुछ नहीं दिया।
- हनीप्रीत: नहीं, नहीं, मैंने तो इसे ही सामान के बारे में बताया था, इसे सारी जानकारी है।
- विपासना: नहीं, मुझे कुछ याद नहीं है कि सामान कहां है। मुझे कुछ समय दिया जाए।

ज्यूडिशियल कस्टडी में है हनीप्रीत इंसां

- हनीप्रीत को पंचकूला पुलिस की एसआईटी ने 13 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में पुलिस ने उसका रिमांड नहीं मांगा। कोर्ट ने उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था। बाकी सभी आरोपियों की पेशी में 23 अक्टूबर को होनी है।
- हनीप्रीत को अंबाला सेंट्रल जेल के सिक्युरिटी वार्ड के चक्की सेल में रखा गया है। इस पर निगरानी रखने के लिए महिला नंबरदार की ड्यूटी लगाई गई है। हनीप्रीत को माइग्रेन की प्रॉब्लम बताई जा रही है


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved