Post Views 10
August 23, 2017
बॉलीवुड के दो टैलेंटेड स्टार शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के बीच विवाद की खबरें सुर्खियों में रहती है. आजकल एक बार फिर इनके बीच कोल्ड वॉर को लेकर हलचल है. इस बार मामला किसी रोल को लेकर नहीं, बल्कि फीस पर है.
इस विवाद की जड़ संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से शुरू हुई. फिल्म में दोनों ही एक्टर्स का रोल जबरदस्त है. सूत्र बताते हैं कि फिल्म में रणवीर की फीस दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर से ज्यादा है. दीपिका और शाहिद को 10 करोड़ मिल रहे हैं वहीं रणवीर को करीब 13 करोड़ फीस मिल रही है. वैसे फिल्म के तीनों कलाकारों को एक-दूसरे की फीस के बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन कहते हैं ना कि इंडस्ट्री में कुछ भी छिपा नहीं रह सकता.
खत्म हो गई प्रेम कहानी, दीपिका अब नहीं हैं बाजीराव की मस्तानी
रणवीर सिंह पर आदित्य मेहरबान
फिल्म में रणवीर और शाहिद की फीस में असमानताओं के दो कारण हो सकते हैं. मेकर्स रणवीर को दीपिका और शाहिद से बड़ा स्टार मानते हैं. एक बार आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि रणवीर सिंह उन्हें किंग खान के बराबर कमाकर देते हैं. रणवीर पांच साल में आदित्य चोपड़ा के फेवरेट बन चुके हैं. खबरें यहां तक है कि आदित्य के ऑफिस में शाहरूख और सलमान के अलावा सिर्फ रणवीर सिंह का पोस्टर लगा है.
रोल के लिए कुछ भी करेगा
रणवीर की बढ़ी फीस का एक कारण यह भी संभव है कि वह फिल्म के मुख्य किरदार हैं. रणवीर विलेन बने हैं और इस किरदार में ढलने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. रणवीर के इसी एटिट्यूड की बदौलत वह भंसाली के पंसदीदा एक्टर हैं. वह अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते सभी बड़े स्टार्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं
December 11, 2019
रात में कार्य से लौटने वाली महिलाओं की मदद करने के लिए अजमेर पुलिस तत्पर
December 11, 2019
कॉन्प्लेक्स और दुकानों के ऊपर निगम की कार्यवाही के डर से व्यापारी मिले निगमायुक्त से
December 11, 2019
हिस्ट्रीशीटर मनोज यादव के जन्मदिन की पार्टी में खुलेआम हवा में हुई फायरिंग
December 11, 2019
कांजी हाउस में हो रही गायों की मृत्यु के बाद देवसेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
December 11, 2019
एमडीएस यूनिवर्सिटी में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
December 11, 2019
अधीर रंजन ने कहा- हम ‘मेक इन इंडिया’ से ‘रेप इन इंडिया’ की तरफ जा रहे, हर मुद्दे पर बोलने वाले मोदी अब खामोश
December 11, 2019
सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा, याचिका में स्वतंत्र जांच और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
© Copyright Horizonhind 2019. All rights reserved